Manish sisodia in Tihar Jail: मनीष सिसोदिया को भेजा गया तिहाड़ ऐतिहातन आप के कार्यालय के बाहर भारी पुलिसबल तैनात, जेल में ही मनेगी सिसोदिया की होली

manish sisodia in tihar jail

Manish sisodia in Tihar Jail: दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल और फोर्स की तैनाती की गई है। आज ही दिल्ली की आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Manish sisodia in Tihar Jail: मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक तिहाड़ जेल भेज दिया गया। इसका मतलब है कि वो होली अब तिहाड़ जेल में ही मनाएंगे। हालांकि, उनके वकील ने उनकी बीमार मां का हवाला भी दिया था लेकिन, कोर्ट ने इस दलील को ज्यादा तवज्जों न देते हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को 14 दिन के लिए तिहाड़ भेज दिया।

सोमनाथ भारती: सीबीआई कर रही है राजनीतिक दबाव में काम

Manish sisodia in Tihar Jail: मनीष सिसोदिया को जेल भेजने को लेकर उनके वकील सोमनाथ भारती ने कहा कि “CBI को इसका एहसास हो गया है कि किस प्रकार से वे राजनीतिक दबाव में गलत काम कर रहे हैं। और साथ ही CBI ने यह भी मान लिया है कि इनके(मनीष सिसोदिया) पास कुछ है नहीं। प्रक्रिया के तहत 10 मार्च को जमानत आवेदन पर सुनवाई है, मनीष सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में 20 मार्च तक रखा जाएगा। मनीष जी ने कोर्ट में जो मांगे रखी थी उन्हें मान लिया गया है।”

Manish sisodia in Tihar Jail: सोमनाथ भारती ने आगे कहा कि “विपश्यना सेल की उनकी मांग को न्यायालय द्वारा मंजूर किया गया और भागवत गीता, डायरी पेन व चश्मे की मांग की गई थी उसे भी माना गया है। आज कोर्ट के अंदर एक अजीब से स्थिति बनी थी जिसमें CBI के वकील ने कहा करते आप हैं और बदनामी हमारी हो रही है।”

सौरभ भारद्वाज: हम कोर्ट के फैसले का करते है स्वागत 

वहीं AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने सिसोदिया को जेल भेजने को लेकर कहा कि “हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते है। जब तक बेल पर निर्णय नहीं आता तब कोर्ट के पास न्यायिक हिरासत को आगे बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। CBI के पास मनीष जी के लिए ऐसा कोई सवाल नहीं था जिसकी बुनियाद पर CBI उनकी हिरासत मांगती।”

बता दें कि 10 मार्च को मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा और तब तय हो जाएगा कि मनीष सिसोदिया को जमानत मिलती है या फिर उनको 20 मार्च को तिहाड़ जेल में ही रहना होगा।

ये भी पढ़ें…

Pakistan: सईद अनवर ने पीएम मोदी के खिलाफ उगला जहर,कहा- “तुम शैतान हो और शैतान ही रहोगे”
Manish Sisodia: मनीष को सीबीआई राउज एवेन्यू कोर्ट में किया पेश, 20 मार्च तक तिहाड़ जेल भेजे गए सिसोदिया

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।