ताजा ख़बरें

Farmer Protest: किसानों के आंदोलन से पहले सील होने लगे बॉर्डर, अनिल विज बोले “किसान देश के अन्नदाता है 140 करोड़ लोगों का पेट भरता

Farmer Protest: किसान संगठनों के 13 फरवरी के दिल्ली कूच के आह्वान के बाद हरियाणा, पंजाब और दिल्ली तीनों राज्यों में पुलिस अलर्ट मोड में है। हरियाणा की पंजाब और दिल्ली से लगी सीमा पर कई स्थानों पर कंक्रीट के अवरोधक, सड़क पर बिछने वाले नुकीले अवरोधक और कंटीले तार लगाकर किलेबंदी की गई है। इसके अलावा हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा चुका है। किसान नेताओं ने बैरिकेडिंग का विरोध किया है। किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने टीकरी बॉर्डर पर कंटीले तार और सिमेंटिड बैरिकेड लगाए गए हैं।

Farmer Protest: अंबाला के पास शंभू में पंजाब के साथ लगती सीमा को सील कर दिया है। राज्य के 12 जिलों में धारा 144 लागू कर सात जिलों में इंटरनेट सेवाओं को भी 13 फरवरी रात 12 बजे तक बंद कर दिया है। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस का भी प्रयास है कि वो हजारों की संख्या में आ रहे किसानों को दिल्ली के बॉर्डर पर दाखिल होने से पहले ही रोक दे। इसके लिए पुलिस ने फेंसिंग, कंटेनर और क्रेन के साथ अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आंदोलन के लिए 15 से 20 हजार किसान 2000 से 2500 ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली आ सकते हैं। इसी बीच पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल भी की जा रही है।

Farmer Protest: आंदोलन के लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश से किसान दिल्ली आ सकते हैं। हरियाणा के अंबाला में डीसीपी ने कहा कि, किसान आंदोलन के कारण, हमने शंभू सीमा को सील कर दिया है। जब किसान यहां आएंगे, तो हम उनसे अनुरोध करेंगे कि वे इससे आगे न जाएं क्योंकि उनके पास इसकी अनुमति नहीं है। हम चाहते हैं कि वे शांतिपूर्वक आंदोलन समाप्त करें।

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा

Farmer Protest: “केंद्र सरकार के निर्देश पर हरियाणा सरकार किसानों को रोकने की कोशिश कर रही है।सड़कों पर कीलें ठोकी जा रही हैं, चारों तरफ बैरिकेडिंग करने की कोशिश की जा रही है।ऐसा तो ब्रिटिश शासन के दौरान भी नहीं हुआ था। यह सरकार लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है।”

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बोले

Farmer Protest: किसानों के विरोध प्रदर्शन पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, “किसान अन्नदाता है। इस देश के 140 करोड़ लोगों का पेट भरता है।केंद्र सरकार के तीन मंत्री दिल्ली से चंडीगढ़ आए हैं। पहले दौर की बातचीत हो चुकी है और दूसरे दौर की बातचीत भी होने जा रही है। मुझे उम्मीद है इस मुद्दे को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा… हरियाणा के लोगों की सुरक्षा और राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए, हम जो भी आवश्यक होगा वह करेंगे।”

गंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ में धारा 144 लागू, किसान आंदोलन के चलते बॉर्डर भी सील

Farmer Protest: पंजाब और हरियाणा के किसान मंगलवार से दिल्ली में आंदोलन करने के लिए कूच करने वाले हैं। इसका असर राजस्थान में भी नजर आ रहा है। प्रदेश के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ और अनूपगढ़ जिले में आंदोलन को लेकर धारा 144 लागू की गई है। यहां जानें वाले वाहनों के लिए अलग से यातायात रूट भी बनाया गया है। इस रूट से यात्रा करके पंजाब और हरियाणा राज्य में जरूरी कार्य होने पर ही लोग जा सकते हैं।

SKM ने 16 फरवरी को बुलाया भारत बंद

Farmer Protest: MSP की गारंटी और कर्ज माफी जैसे मुद्दों को लेकर संयुक्त राष्ट्र किसान मोर्चा ने 16 फरवरी, 2024 को देशव्यापी भारत बंद का ऐलान किया है। 16 फरवरी को सभी किसान मजदूर और संगठन भारत बंद में शामिल होंगे। 4 घंटे के लिए देश के सभी हाईवे बंद किए जाएंगे।

क्यों दिल्ली आ रहे हैं किसान?

Farmer Protest: पिछली बार किसान आंदोलन जब खत्म हुआ था तब MSP पर भी निर्णय लेने की मांग की गई थी किसानों का कहना है कि यह मांग पूरी नहीं हुई है। उनकी मांग है कि एमएसपी की गारंटी देने के लिए कानून बनाया जाए। इसी को लेकर दबाव बनाने के लिए वे दिल्ली आना चाहते हैं। केंद्र सरकार की ओर से तीन मंत्रियों ने किसान संगठनों से बातचीत भी की थी लेकिन यह बातचीत बेनतीजा रही थी।

यूपी बॉर्डर पर भी बढ़ाई पुलिस की तैनाती

Farmer Protest: पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच सभी सीमाओं पर और उत्तर पूर्वी जिले के सभी इलाके में आम जनता के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी। किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए लगभग सभी जिलों में पुलिस अपने जवानों को मॉकड्रिल करवा रही है। दिल्ली पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी रविवार को भी बैठक करते रहे। अप्सरा, भोपरा, गाजीपुर, चिल्ला के अलावा बदरपुर बॉर्डर पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। वहीं, बॉर्डर एरिया में अगर संख्या ज्यादा हो जाती है और किसी तरह की अप्रिय घटना होने की आशंका बढ़ती है तो पुलिस कैमरों के अलावा ड्रोन से भी नजर रखेगी

Written By: Poline Barnard 

ये भी पढ़ें..

Maharashtra Politics: शरद पवार से एनसीपी छिनने पर झलका दर्द, बोले– “हमारा चुनाव चिन्ह ही नहीं हमारी पार्टी…”
Bihar Political Crisis: नीतीश सरकार ने विश्वास मत किया हासिल, पक्ष में पड़ें 129 वोट

Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

2 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

2 days ago

IPL 2024:गुजरात और कोलकाता के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

2 days ago

IPL 2024:बैंगलोर ने लगातार दर्ज की 5 जीत, दिल्ली को 47 रनों से दी मात,प्लेऑफ की उम्मीदें बरकार

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले गए। जिसमें…

2 days ago

IPL 2024:बैंगलोर और दिल्ली के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

3 days ago

IPL 2024:चेन्नई और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

3 days ago