ताजा ख़बरें

IPL 2024:कोलकाता ने लखनऊ को दी 98 रनों से मात,कोलकाता ने पेश की प्लेऑफ की अपनी दावेदारी

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दूसरा और आईपीएल का 54वां मैच लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच लखनऊ के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला गया। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

IPL 2024:कोलकाता ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 236 रन बनाए। जबकि जवाब में लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। और इस प्रकार कोलकाता ने लखनऊ को 98 रन से मात देकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

 

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है…

 

IPL 2024:कोलकाता नाइट राइडर्स 11 मैचों में इस जीत के साथ अंक तालिका में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ 11 मैचों में 12 प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है।लखनऊ अब अपना अगला मुकाबला आठ मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। वहीं, कोलकाता 11 मई को आईपीएल का 60वां मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ घर में खेलती नजर आएगी।

 

लखनऊ के 6 बल्लेबाज की छू सके दहाई का अंक

IPL 2024:लखनऊ की टीम की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए।

कोलकाता ने दिया 235 रनों का लक्ष्य

IPL 2024:टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी कोलकाता की शुरुआत ठीक ठाक रही। कोलकाता की तरफ से फिल सॉल्ट ने 32 रन बनाए। जबकि सुनील नरेन ने 39 गेंदों पर 81 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 7 छक्के जड़े। उनके अलावा अंगकृष ने 32 रन और श्रेयस (23) और रमनदीप (25*) रन बनाए। और रिंकू सिंह (16), आंद्रे रसेल (12) और वेंकटेश अय्यर 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट नवीन-उल-हक ने लिए। जबकि यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह को एक एक सफलता प्राप्त हुई।

किसे मिला मैन ऑफ द मैच?

IPL 2024:कोलकाता के स्पिनर गेंदबाज और बल्लेबाज सुनील नरेन को उनके शानदार खेल प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कोलकाता और लखनऊ की प्लेइंग-11

IPL 2024:कोलकाता नाइट राइडर्स- फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

इम्पैक्ट सब- अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, वैभव अरोड़ा।

लखनऊ सुपर जाएंट्स- केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर।

इम्पैक्ट सब- अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

IPL 2024:चेन्नई और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
IPL 2024:बैंगलोर ने गुजरात को 4 विकेट से दी मात, प्वाइंट टेबल में लगाई 3 कदम की छलांग

Poline Barnard

Recent Posts

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

16 hours ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

16 hours ago

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago

हैदराबाद के लिए बारिश बना वरदान प्ले ऑफ में ली एंट्री, इन टीमों का कटा पत्ता

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद…

2 days ago

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

5 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

5 days ago