IPL 2024:चेन्नई और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में पहला और आईपीएल का 53वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीचपंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इसके लिए तैयार है। चेन्नई की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में रहेगी।

IPL 2024:तो वहीं, सैम करन पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे।मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। प्लेऑफ की दौड़ में शामिल होने के लिए पंजाब किंग्स के लिए यह दोनों मैच जरूरी हैं और नंबर और अंक गेम के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी मैच जीतना जरूरी है।

 

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है…

IPL 2024:चेन्नई सुपर किंग्स 10 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें स्‍थान पर है। वहीं, सैम करन की अगुवाई वाली पंजाब 10 मैचों में 8 प्वाइंट्स के साथ आठवें स्थान पर है।आज का मुकाबला दोनों टीमों के काफी अहम होने वाला है।

पिच रिपोर्ट

IPL 2024:एचपीसीए स्टेडियम, जिसे दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में से एक माना जाता हैइस स्टेडियम में अब तक 2 टेस्ट मैच , 9 वन डे मैच 10 T-20 इंटरनेशनल और 11 आईपीएल मैच खेले गए है। इस सीजन में आईपीएल का पहला मुकाबला इस ग्राउंड पर होने जा रहा है। दोनों टीमों के लिए यहां की पिच पूरी तरह से नई है।इस पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है।

मगर, कई बार ऐसा भी देखा गया है कि पहली पारी में बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं और बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा देते हैं। जिससे चेजिंग मुश्किल हो जाती है। वहीं, टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है। यहां हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2024:पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 15 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि 14 मुकाबलों में पंजाब ने जीत दर्ज की है। इस तरह कुछ हद तक चेन्नई का पलड़ा भारी दिख रहा है, लेकिन पंजाब को हल्के में नहीं आंका जा सकता है, क्योंकि अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब के लिए सभी मुकाबले अहम हैं।

वेदर रिपोर्ट

IPL 2024:धर्मशाला का मौसम क्रिकेटर्स के लिए राहत भरी सांस लायेगा। जहां, उन्हें चिलचिलाती गर्मी में मुकाबले खेलने पड़े, वहीं धर्मशाला का ठंडा मौसम प्लेयर्स के लिए राहत लाएगा। धर्मशाला में आज का तापमान 28 डिग्री से 18 डिग्री तक रह सकता है। ह्यूमिडिटी 42% तक रह सकती है। हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। मौसम साफ रहेगा और बारिश की बिलकुल भी उम्मीद नहीं है। ऐसे में फैंस को एक रोमांचक और हाईस्कोरिंग पूरा पैसा वसूल मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

दोंनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024:चेन्नई सुपर किंग्स: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन, मथीसा पथिराणा।

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

IPL 2024:बैंगलोर ने गुजरात को 4 विकेट से दी मात, प्वाइंट टेबल में लगाई 3 कदम की छलांग
IPL 2024:बैंगलोर और गुजरात के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

By Poline Barnard