ताजा ख़बरें

पाकिस्तान: पीटीआई की तरफ से होंगे नए प्रधानमंत्री, इमरान खान के है करीबी, कौन है उमर अयूब?

पाक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने उमर अयूब को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है। आपको बता दे कि उमर अयूब इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के महासचिव है। इस बीच चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाले पूर्व पीएम इमरान खान ने सरकार बनाने की इच्छा जाहिर की है। पूर्व पीएम इमरान खान के नेताओं ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार कुल 101 सीटों पर जीत दर्ज की है। मगर उन्हें सरकार बनाने के लिए कम से कम 35 और सांसदों की जरूरत है।

क्या हो सकते है समीकरण?

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 271 सीटें है। यहां सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को अपने पाले में 136 सीटों की जरूरत होती है। लेकिन इस चुनाव में पूर्व पीएम इमरान खान ने 101 सीटें जीती है। जिनमें से 92 विधायक फिलहाल इमरान खान के खेमे में खड़े है।ऐसे में सरकार बनाने के लिए अब इमरान खान को किसी पार्टी के साथ हाथ मिलाना पड़ेगा।

पीटीआई सबसे बड़ा दल बन कर उभरा

इस बार इमरान खान की पार्टी ने अपने विधायकों को निर्दलीय मैदान में उतारा था। जिससे वे सबसे बड़ा दल बनकर उभरे हैं। इसके बावजूद तकनीकी रूप से वे अपने दम पर सरकार नहीं बना सकते। क्योंकि वे एक पार्टी के रूप में नहीं, बल्कि व्यक्तियों के रूप में हैं। आपको बता दें कि इस चुनाव में पूर्व विदेश मंत्री रहे बिलावल भुट्टो की पार्टी महज  54 सीटें ही जीत सकी।

कौन हैं उमर अयूब?

उमर अयूब का जन्म 26 जनवरी 1970 को पाकिस्तान के प्रसिद्ध अयूब खान परिवार में हुआ हैं। उमर अयूब के दादा जनरल मुहम्मद अयूब खान पाकिस्तान के दूसरे राष्ट्रपति बने थे। इनके पिता गोहर अयूब खान का भी एक राजनीतिक करियर बहुत अच्छा खासा रहा था, उन्होंने नेशनल असेंबली के सदस्य और विभिन्न मंत्री पदों पर कार्यभार संभाला था। उमर अयूब ने शिक्षा पाकिस्तान और विदेश दोनों ही देशों में प्रतिष्ठित संस्थानों से प्राप्त की है।

उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पाकिस्तान में रहकर पूरी की जबकि विदेश में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त की थी। उसके बाद ये पाकिस्तान आकर यहां की राजनीति में सक्रिय होने लगे। उसके बाद इन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट और पूर्व पीएम इमरान खान की PTI पार्टी ज्वाइन कर ली। पिछले कुछ वर्षों में, उमर अयूब खान ने PTI और सरकार के भीतर कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उमर अयूब ऊर्जा मंत्री ,आर्थिक मामलों के मंत्री,और पेट्रोलियम मंत्री जैसे विभिन्न मंत्री पदों पर कार्यभार संभाला हैं।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Sandeshkhali Violence: संदेशखाली घटना को लेकर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प
Nitish Bharadwaj: बीबी के चक्रव्यू में फंसे महाभारत के श्री कृष्ण, पुलिस से लगाई मदद की गुहार
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

10 hours ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

10 hours ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

1 day ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

1 day ago

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago