ताजा ख़बरें

Shubhman Gill: वर्ल्ड कप जिताना मेरे जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य, शानदार फार्म में शुभमन गिल

Shubhman Gill: भारतीय टीम के घातक सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर तहलका मचा दिया। 10 सितंबर को दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में उनके बल्ले से विस्फोटक पारी देखने को मिली। कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ। इसमें शुभमन गिल ने दमदार अर्धशतक जड़ पारी को शानदार शुरुआत दिलाई। जिसके चलते सोशल मीडिया पर जमकर वाह-वाही हुई।

गिल का बल्ला बरसा रहा है आग

Shubhman Gill: जैसे-जैसे एशिया कप अंतिम पड़ाव पर है एशिया कर रोमांचक दौर में पहुंच गया है। सुपर 4 के मुकाबले चल रहे है।इसके बाद वन डे वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। ऐसे समय में  गिल का बल्ला आग बरसा रहा है। इस युवा बल्लेबाज के बल्ले से अर्धशतक भी निकला है। 37 गेंदों पर उन्होंने अपने पचास रन के आंकड़े को पूरा किया। 10 चौकों की मदद से उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की। शादाब खान की गेंद पर उन्होंने अर्धशतक लगाया।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मिस फील्डिंग टीम पर पड़ रही है भारी

Shubhman Gill: इसके अलावा उनकी रोहित शर्मा के साथ शतकीय साझेदारी हुई। हालांकि, पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मिस फील्डिंग टीम को काफी भारी पड़ा। मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी ने एक-एक बार शुभमन गिल का कैच ड्रॉप किया। 1.1 ओवर में नसीम शाह की गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी ने युवा भारतीय बल्लेबाजी का कैच छोड़ा।

Shubhman Gill: इसके बाद 7.3 ओवर में मोहम्मद रिजवान के हाथों उन्हें जीवनदान मिला। वहीं, शुभमन गिल की इस बल्लेबाजी को देख फैंस काफी खुश हुए और उन्होंने उनकी जमकर तारीफ की। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में अर्द्धशतकीय पारी खेलने के बाद शुभमन गिल ने अपने सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य के बारे में बताया है।

Shubhman Gill: गिल ने हॉटस्टार से बात करते हुए कहा है कि “एक खिलाड़ी के रूप में अभी मेरा सबसे अहम लक्ष्य विश्व कप 2023 जीतना है, जो अगले महीने से भारत की मेजबानी में ही शुरू हो रहा है। गिल ने बताया कि अभी उनकी मानसिकता सिर्फ विकेट को तेजी से पढ़ने की है और मैं विश्व कप में भी इसी योजना पर काम करूंगा।”

वहीं गिल ने आगे कहा कि “विश्व कप में मानसिक रूप से बदलाव करने में सक्षम होना बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। शुभमन गिल बातचीत में 2011 विश्व कप का जिक्र करते हुए कहते हैं कि जब भारत 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बना था तो मैं उस वक्त छोटा था। वह चित्र मेरे दिमाग में आज भी ऐसे ही हैं अब मेरी सोच उसी स्थिति तक पहुंचने की है।”

उन्होंने आगे कहा कि “एक बल्लेबाज के रूप में स्थिति को परखना और उसे जल्दी समझना बहुत जरूरी होता है। मेरा मानना है कि मानसिक रूप से बदलाव करने में सक्षम होना बहुत जरूरी है।”

गिल के लिए सबसे उम्दा रहा 2023

गिल 2019 से भारतीय टीम का हिस्सा रहे है यह शुभमन गिल का पहला वन डे विश्व कप होगा। अपने करियर में अभी तक उन्होंने 29 वनडे खेले हैं, जिसमें 63.08 की शानदार औसत से 1514 रन बनाए हैं। गिल के लिए साल 2023 बहुत ही गजब रहा है। उन्होंने हर फॉर्मेट में भारत के लिए रन बनाए हैं। साल 2023 में गिल ने 14 मैच खेले जिसकी 14 पारियों में 68.91 की औसत और 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 827 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल ने एक दोहरा शतक (208) भी लगाया है। गिल ने साल 2023 में दो शतक और तीन अर्द्धशतक लगाए हैं।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: पाकिस्तान का धाकड़ गेंदबाज हरिश राऊफ हुआ घायल अब नहीं कर पाएंगे भारत के खिलाफ सुपर 4 में गेदबाजी
PM Modi: पीएम मोदी का गेम चेंजर प्लान, क्या है इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप मेगा कॉरिडोर?
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

12 hours ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

12 hours ago

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago

हैदराबाद के लिए बारिश बना वरदान प्ले ऑफ में ली एंट्री, इन टीमों का कटा पत्ता

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद…

2 days ago

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

5 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

5 days ago