Asia Cup 2023: पाकिस्तान का धाकड़ गेंदबाज हरिश राऊफ हुआ घायल अब नहीं कर पाएंगे भारत के खिलाफ सुपर 4 में गेदबाजी

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: 2023 एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच चल रहा है। आपको बता दें कि बारिश की वजह से भारत-पाक मैच को बीच में रोकन पड़ा था। प्रशंसक काफी निराश नजर आ रहे थे लेकिन एक अच्छी बात ये रही कि एक रिजर्व डे रखा गया था। रविवार को पूरा नहीं हो सका मैच वो अब आज सोमवार को खेला जा रहा है।

Asia Cup 2023: आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान मैच के लिए 11 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया था। अगर बारिश ने ज्यादा परेशान नहीं किया तो दोनों टीमों के बीच पूरे 50 ओवर का मैच खेला जाएगा। इस बीच पाकिस्तानी खेमे से एक बुरी खबर सामने आई है कि पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ रविवार को भारत के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे।

Asia Cup 2023: एहतियात के तौर पर हारिस रऊफ भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मैच में आगे गेंदबाजी नहीं करेंगे। कल उन्हें MRI के लिए ले जाया गया था। हालांकि,  एमआरआई में कोई टियर नहीं निकला है फिर भी वह भारत के खिलाफ मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे।  वह टीम के मेडिकल पैनल की निगरानी में हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें…

India Meets Saudi Arab: सउदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत, कई डील पर बनी सहमति
UP News: जवान फिल्म में शाहरुख खान की फोटो से यूपी पुलिस ने दिया खास मैसज, लोगों से की यह अपील
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।