ताजा ख़बरें

Umesh Pal Hatyakand:अतीक के करीबी मसकुद्दीन के घर पर चला बाबा का बुलडोजर, पल भर में ढह जाएगा पाप की कमाई से बनाया गया घर

Umesh Pal Hatyakand: योगी सरकार ने पहले से ही प्रदेश में अपराध को लेकर जीरो टालरेंस नीति अपना रखी थी। माफियाओं आर अपराधियों के सपने में तो पहले से ही योगी आदित्यनाथ आते रहे है और जब (माफिया आर अपराधी) गहरी नींद में सो रहे होते तब भी  बाबा बुलडोजर के खौफ से उनकी रुह  कांप जाती है। जब से उमेश पाल को दिनदहाड़ें अपराधियों ने गोलियों से भून डाला है तब से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुस्सें में नजर आ रहे हैं।

Umesh Pal Hatyakand: योगी आदित्यनाथ को विधानसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कानून- व्यवस्था को लेकर तंज कसा तब योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अपराधियों को लेकर जो कहा उसके बाद अपराधियों की शामत ही आ गयी। उन्होंने कहा कि माफिया और अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के करीबियों का हाथ सामने निकल कर आ रहा है। तब से ही यूपी में दो तीन दिन से अतीक के करीबियों के घर पर बाबा का बुलडोजर धड़ल्ले से चल रहा है।

Umesh Pal Hatyakand: अतीक के करीबी मसकुद्दीन के आवास को जमींदोज करने के लिए तैयार बुलडोजर

इसी क्रम में आज शुक्रवार (3 मार्च ) को प्रयागराज के अहमदपुर में PDA की टीम पहुंची है। उनके साथ बुलडोजर भी है और किसी भी वक्त यूपी के भूमाफिया अतीक अहमद के करीबी और उनके धंधों के लिए पैसे देने काम करने वाले फाइनेंसर मसकुद्दीन के आवास को जमींदोज किया जा सकता है। पीडीए के अधिकारियों ने मसकुद्दीन को चेतावनी दे दी है कि आप मकान में से मुल्यवान वस्तुओं को हटा ले। मकान खाली हो जाने के बाद अधिकारी बुलडोजर के चालक को आदेश दे दिया है जिसके बाद मसकुद्दीन के अवैध घर को दो बुलडोजर की सहायता से फाइनेंसर मसकुद्दीन के दो मंजिला आलिशान मकान को गिराने का काम शुरू हो गया है।

बाबा का बुलडोजर कुछ दिनों से अतीक के करीबियों पर लगातार चल रहा है

Umesh Pal Hatyakand: इससे पहले भी बुधवार (1  मार्च) को उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी जफर की संपत्ति पर चला था और जानकार मान कर चल रहे थे कि अतीक के करीबियों की अवैध संपत्तियों पर बाबा का बुलडोजर अभी और चलेगा… गोर करने वाली बात ये है कि जफर इस्लाम अतीक अहमद के सबसे अहम करीबियों में से एक है। उसे माफिया अतीक अहमद का राइटहैंड माना जाता है।

इसी क्रम में बीते गुरूवार (2 मार्च) को भी अतीक अहमद के सहयोगी सफदर अली की प्रयागराज के चकिया इलाके में संपत्ति गिराए जाने से पहले की कार्रवाई की जा रही थी। जब जरूरी कार्यवाही पूरी हुई उसके बाद सफदर अली के आवास पर अवैध अतिक्रमण को पांच बुलडोजरों की सहायता से गिराया गया।

अतीक के और करीबियों के घर पर चल सकता है बाबा का बुलडोजर

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में ताबड़तोड़ गोली चलाने वाले गुड्डू मुस्लिम के घर पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी चल रही है। गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक से पहले मुख्तार, अभय सिंह और बब्लू श्रीवास्तव गैंग के साथ कई वारदातों में शामिल रहा है।  1998 के बाद गुड्डू माफिया अतीक अहमद  के संपर्क में आया और तब से ही वो अतीक के लिए काम कर रहा है।

Umesh Pal Hatyakand: गुड्डू मुस्लिम  भी राजू पाल हत्याकांड में माफिया अतीक के साथ  आरोपी था और सीबीसीआईडी की चार्जशीट में का उसका नाम शामिल था। बताया ये भी जा रहा है कि गुड्डू लंबे समय से अतीक के गिरोह के लिए बमबाजी का काम कर रहा था। एसटीएफ  गुड्डू मुस्लिम के करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में ले चुकी है।

इसी तरह रुखसााना के घर पर प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी बुलडोजर चलावाने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि उमेश हत्याकांड में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार रुखसाना के नाम पर है। इसी को लेकर भविष्य में पीडीए कार्रवाई कर सकता है।

गौरतलब है कि पहले योगी की पुलिस ने मुख्य आरोपी अरबाज को मार गिराया और दूसरे आरोपी सदाकत को पुलिस ने दबिश डालते हुए गिरफ्तार कर लिया। मुस्लिम कालेज के रूम नं-36 में रहता था आरोपी सदाकत। इसी रूम में सदाकत ने उमेंश पाल के हत्याकांड के आरोपियों के साथ योजना बनाई थी। वो नेपाल भागने की फिराक में था। अरोपियों के नजदीकी संबंध अतीक से निकल कर आ रहे है औऱ अब अतीक को भी अपने एनकाउंटर का डर सता रहा है।

ये भी पढ़ें…

Rahul Gandhi: कैम्ब्रिज में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- “नेताओं की हो रही है जासूसी”
Uttar Pradesh News: अतीक अहमद को लग रहा है गाड़ी पलटने का डर, अतीक का वकील पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

 

Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

19 hours ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

19 hours ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

1 day ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

1 day ago

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

3 days ago