Uttar Pradesh News: अतीक अहमद को लग रहा है गाड़ी पलटने का डर, अतीक का वकील पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News: उ.प्र. सरकार में मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने वो ही बात कह दी  जिस वजह से यूपी के अपराधियों और माफियाओं की रुह अक्सर कांप जाया करती है। अपराधियों को और मफियाओं को यूपी में दो बातों से सबसे ज्यादा डर लगता है। पहली बात जो है वो बाबा का बुलडोजर जिससे डर लगता है। उनको सपने में भी बाबा का बुलडोजर ही दिखाई देता है। वो भी उनकी अवैध संपत्तियों पर चलते हुए और ये उनका डर सहीं भी है। आजकल बाबा का बुलडोजर माफियाओं और अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर चल भी रहा है। आज बुधवार (1  मार्च) को उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी जफर की संपत्ति पर चला भी है और अतीक के करीबियों की अवैध संपत्तियों पर बाबा का बुलडोजर चलने को तैयार भी है।

Uttar Pradesh News: दूसरी बात जो है अपराधियों और माफियाओं  को डर लगता है वो है उनकी गाड़ी पलटने का… माफियाओं को और खासकर अतीक अहमद को अपनी गाड़ी पलटने का डर सबसे ज्यादा सता रहा है। ऐसा इसलिए भी है कि कुछ दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में अपनी जीरो टालरेंस नीति का जिक्र करते हुए कहा भी था कि माफियाओं और अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे।

Uttar Pradesh News: जे.पी.एस. राठौर- कहीं गाड़ी पलट न जाए

ऐसा ही अब उनकी सरकार के मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने कह दी ऐसी बात कि माफियाओं और खासकर उमेश पाल कांड में संलिप्त पाए गए माफिया अतीक अहमद और उनके करीबियों को अब गाड़ी पलटने का डर सता रहा है। मंत्री राठौर ने कहा कि “माफियाओं के ठिकानों पर पुलिस के द्वारा दबिश दी जा रही है। इनको पाताल लोक से भी खोज कर लाएंगे। जब ये पकड़े जाएं तो गाड़ी में बैठते समय हाय तोबा न करें, ड्राइवर असंतुलित होकर गाड़ी पलट न जाए।”

वकील हनीफ खान: अतीक के वकील नें जतायी गाड़ी पलटने की आशंका

अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। अतीक के वकील हनीफ खान ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में उसके फर्जी एनकाउंटर की आशंका जताते हुए उसकी सुरक्षा की मांग की है। याचिका में अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का भी विरोध किया गया है।

याचिका में अतीक के वकील ने कहा कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयानों से ऐसा लगता है कि उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। याचिका में आगे कहा गया है कि अगर उन्हें यूपी लाया भी जाता है तो सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा में लाए जाए।

विकास दूवे की भी पलट थी गाड़ी

Uttar Pradesh News: गौरतलब है कि तीन साल पहले विकास दूवे की भी गाड़ी पलट गई थी। और तब पुलिस ने बताया था कि रास्ते में उसने पुलिसकर्मियों से हथियार छिनने की कोशिश की थी उसी दौरान गाड़ी के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया था और पुलिस की गाड़ी पलट गई थी। बता दें कि 8 पुलिसकर्मियों की मौत का जिम्मेदार विकास दुबे 8 दिन बाद कानपुर में ढेर कर दिया गया। विकास को गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद यूपी एसटीएफ उसे कानपुर ला रही थी। कानपुर से 17 किलोमीटर पहले पुलिस की गाड़ी पलटी। विकास ने एक एसटीएफ जवान की पिस्टल छीनी और भागने की कोशिश की। उसकी फायरिंग और गाड़ी पलटने से कुल चार एसटीएफ जवान घायल भी हुए।

ये भी पढ़ें…

Umesh Pal Hatyakand: योगी सरकार एक्शन में,अतीक अहमद के करीबी जफर के घर पर चला बुलडोजर
G 20 Summit: दिल्ली में 2 मार्च को होगी सम्मेलन की शुरुआत, बैठक में 40 प्रतिमंडलों के भाग लेने की उम्मीद

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।