ताजा ख़बरें

World Cup 2024 T-20: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, किंग कोहली पर भरोसा बरकरार, राहुल और ईशान बाहर

T-20 World Cup 2024: T-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। दरअसल, आईसीसी के अनुसार 1 मई की समय सीमा से पहले टीम का ऐलान करना जरूरी था। ऐसे में बीसीसीआई ने सोच-विचार के बाद 30 अप्रैल 2024 को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस T-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को भारतीय टीम टीम की कमान सौंपी गई है।

T-20 World Cup 2024: शर्मा जी की कप्तानी में भारतीय टीम खेलने को बिल्कुल तैयार है। टीम में युवा बल्लेबाज केएल राहुल और ईशान किशन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है, वहीं, विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को टीम में जगह दी गई है। चयनकर्ता ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है तो वहीं रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान टीम में शामिल हैं।

किस-किस ऑल राउंडर को मिला मौका?

T-20 World Cup 2024:ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और सिराज शामिल हैं।

T-20 World Cup 2024:दरअसल, कई पूर्व दिग्गजों ने अपनी टीम में सिराज को बाहर रखा था। लेकिन बीसीसीआई ने सिराज को टीम में शामिल किया है।

विराट कोहली भी टीम में शामिल

 

T-20 World Cup 2024:विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। लेकिन चयनकर्ताओं ने विराट पर विश्वास दिखाते हुए उन्हें T-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में विराट कोहली लगातार रन बना रहे हैं और उनका बल्ला खूब आग उगल रहा है। उन्होंने इस आईपीएल में 500 रन बना लिए है। आईपीएल 2024 में कोहली का स्ट्राइक रेट 147.49 का है।

युवराज ने भी शिवम का समर्थन किया था

T-20 World Cup 2024:भारत को 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जिताने वाले पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी शिवम दुबे को शामिल करने का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि शिवम लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं और वह अंतर पैदा कर सकते हैं।

 

5 जून को पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम

T-20 World Cup 2024:भारतीय टीम अपने T-20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी। यह मैच न्यूयॉर्क के नसऊ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर 9 जून को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 12 जून को भारत को यूएसए और 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलना है।

 

T-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

T-20 World Cup 2024:रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप य़ादव, युजवेंद्र चहल, जसपीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

रिजर्व खिलाड़ी – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू,13 राज्यों की 88 सीटों पर होंगे मतदान
IPL 2024:कोलकाता के बल्लेबाज करेंगे धमाल या पंजाब के गेंदबाज मरेंगे मैदान जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

Poline Barnard

Recent Posts

IPL 2024:आज कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा पहला क्वालीफायर मुकाबला,जीतने वाली टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला क्वालीफायर मैच मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स…

22 hours ago

IPL 2024:राजस्थान के अरमानों पर फिरा पानी,हैदराबाद की कटी चांदी दिनों टीमों को मिले एक एक अंक

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में एक बार फिर बारिश ने…

2 days ago

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

3 days ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

3 days ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

4 days ago