Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू,13 राज्यों की 88 सीटों पर होंगे मतदान

Loksabha Election 2024:पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो चुका है। दूसरे चरण की 88 लोकसभा सीटों पर कुल 1206 प्रत्याशी मैदान में हैं। केरल में सबसे अधिक 500 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। हालांकि नाम वापसी के बाद यहां की 20 सीटों पर कुल 194 प्रत्याशी मैदान में हैं। कर्नाटक में 491 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। वहीं महाराष्ट्र के नांदेड़ लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 92 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया था।

क्या है वोटिंग टाइम?

Loksabha Election 2024:दूसरे फेज की 88 सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। 6 बजे के बाद लाइन में लगे वोटरों को भी वोट डालने दिया जाएगा। कुछ स्थानों पर मतदान बंद होने का समय पोलिंग सेंटर के अनुसार अलग हो सकता है। बिहार में बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर निर्वाचन क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर गर्म मौसम की स्थिति में मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान का समय शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

सुरक्षा के लिए खास उपाय

Loksabha Election 2024:आयोग ने चुनावों के शांतिपूर्ण और सुचारू संचालन के लिए कई निर्णायक कदम उठाए हैं। मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित करने के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रूप से केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती के साथ-साथ 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी।

Loksabha Election 2024:251 पर्यवेक्षक मतदान से कुछ दिन पूर्व अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं। वे अत्यधिक सतर्कता बरतने के लिए आयोग की आंख और कान के रूप में कार्य करते हैं। इसके अलाव कुछ राज्यों में विशेष पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है।13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा । हालांकि, चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि मतदान बंद होने का समय संसदीय क्षेत्र के अनुसार अलग हो सकता है। बिहार में बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर निर्वाचन क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर गर्मी को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान का समय बदल दिया गया है।

ये दिग्गज हैं चुनावी मैदान में

Loksabha Election 2024:दूसरे चरण में भाजपा की ओर से हेमा मालिनी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व राजीव चंद्रशेखर, अरुण गोविल, कांग्रेस के राहुल गांधी, भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर जैसे दिग्गज चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान हुआ था।

हीट वेव से वोटर्स का सामना

Loksabha Election 2024:पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर करीब 66 फीसदी वोटिंग हुई थी तो इस बार कड़ी धूप और लू के अलर्ट के बीच वोटर को बाहर निकल कर मतदान करने की चुनौती है। IMD ने अगले पांच दिनों तक पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर टेंट, पीने के पानी, पंखे का इंतजाम किया गया है।

वोटिंग के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम

Loksabha Election 2024:दूसरे चरण के मतदान के लिए पुख्ता सुरक्षाव्यवस्था की गई है। मणिपुर, जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ में खास इंतजाम हैं। सुरक्षा बल लगातार निगरानी कर रहे हैं और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। जिन सीटों पर आज वोटिंग हो रही है वहां 2019 में दूसरे चरण की सीटों पर BJP का दबदबा रहा था। तब NDA को 58 सीटें मिलीं थीं जबकि कांग्रेस को 21 और अन्य को 9 सीटों पर जीत मिली थीं।

Written By- Swati Singh

ये भी पढ़ें…

IPL 2024:कोलकाता के बल्लेबाज करेंगे धमाल या पंजाब के गेंदबाज मरेंगे मैदान जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?
IPL 2024:आरसीबी ने खत्म किया हार का सूखा, फ्लॉप रहा हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम; बैंगलोर के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

By Poline Barnard