IPL 2024:कोलकाता के बल्लेबाज करेंगे धमाल या पंजाब के गेंदबाज मरेंगे मैदान जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 42 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा। कोलकाता की कमान श्रेयस अय्यर और पंजाब की कप्तानी सैम करन कर रहे हैं।

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है…

IPL 2024:कोलकाता नाइट राइडर्स 7 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, सैम करन की अगुवाई वाली पंजाब 8 मैचों में 4 प्वाइंट्स के साथ नौवें स्थान पर है।

पिच रिपोर्ट

 

IPL 2024:ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है क्योंकि यहां की पिच सपाट रहती है। इस पिच पर उछाल भी देखने को मिलता है। शुरुआत में उछाल से तेज गेंदबाजों को कुछ मदद भी मिलती है। जैसे-जैसे मैच में खेल आगे बढ़ता है पिच में टर्न और उछाल के कारण स्पिनर ज्यादा प्रभावी हो जाते है।

इस मैदान पर 90 T-20 मैच खेले गए है। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 37 जीत मिली है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीम ने 53 बार बाजी मारी है।

 

हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2024:कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच अब तक आईपीएल में 32 बार आमना सामना हुआ है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 मैच जीतें है जबकि,पंजाब किंग्स को 11 मैचों मैं जीत दर्ज मिली है। पंजाब के खिलाफ कोलकाता का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 245 है। कोलकाता के खिलाफ पंजाब का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 214 है।

कुल मैच: 32
कोलकाता जीता: 21
पंजाब जीता: 11

वेदर रिपोर्ट

IPL 2024:कोलकाता आज कल हीट वेव का सामना कर रहा है और गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर रखा है। शाम को कोलकाता में तापमान 29 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि, हीट वेव के कारण तापमान 35 डिग्री तक महसूस होगा। वहीं, ह्यूमिडिटी 78 फीसदी के आसपास रहेगी जबकि बारिश की कोई संभावना नहीं है। फैंस को पूरा पैसा वसूल मुकाबला देखने को मिलेगा।

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा

पंजाब किंग्स: रिली रोशौ/जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

IPL 2024:आरसीबी ने खत्म किया हार का सूखा, फ्लॉप रहा हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम; बैंगलोर के गेंदबाजों ने बरपाया कहर
Akhilesh Yadav Nomination:अखिलेश यादव कन्नौज से देंगे बीजेपी को टक्कर,चौथी बार दाखिल किया नामांकन

By Poline Barnard