खेल-कूद

Hardik Pandya: हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया को मिली पहली बार शिकस्त, 7 साल बाद जीता वेस्ट इंडीज पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Hardik Pandya: निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग की धमाकेदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की सीरीज के 5वें और आखिरी टी20 मैच में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ विंडीज ने 5 मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम करने में सफल रही। कैरेबियाई टीम ने 7 साल बाद भारत के खिलाफ टी20 द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम की। टीम इंडिया के पास सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका था, लेकिन हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने गंवा दिया।

पंड्या की कप्तानी में भारत ने पहली बार टी20 सीरीज गंवाई है, इससे पहले भारत ने हार्दिक की अगुवाई में 15 टी20 मैच खेले थे। जिनमें उसे 10 में जीत मिली थी, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा था। एक मुकाबला टाई रहा था।

फ्लोरिडा के लाउडहिल सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में रविवार को टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया 9 विकेट पर 165 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। उन्होंने 65 रन बनाए। 166 रन के टारगेट को वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार कोई टी20 सीरीज हारी है। वेस्टइंडीज ने पहली बार भारत को 5 मैचों की टी20 सीरीज में हराया।

निर्णायक मुकाबले में फेल गेंदबाज

Hardik Pandya: वहीं बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज विकेट लेने में पूरी तरह से नाकाम रहे। पूरे मैच में अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा को 1-1 विकेट मिला तो वहीं  यजुवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 51 रन दिए जबकि मुकेश कुमार से सिर्फ एक ओवर करवाया गया। कुलदीप ने रन गति पर रोक लगाया लेकिन विकेट लेने में असफल रहे। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया के 8 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की।

ब्रैंडन बने मैच के ‘किंग’

Hardik Pandya: 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को पहले झटका 12 रन पर लग गया था, लेकिन निकोलस पूरन ने आते ही रनों की गति को बढ़ा दिया। वेस्टइंडीज ने 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर रनों को 61 पर पहुंचा दिया। यहां से मुकाबला एक तरफा हो गया और 12 ओवर में टीम 117 रनों पर पहुंच गई। इसके बाद निकोलस पूरन 47 रन पर आउट हुए। वहीं ब्रैंडन किंग ने 85 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए टीम को 18 ओवर में ही जीता दिया।

हार्दिक के नेतृत्व में पहली टी20 सीरीज

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भी भारत की यह पहली टी20 सीरीज हार है। अब तक वह पांच टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। इसमें से वेस्टइंडीज के खिलाफ बस इस टी20 सीरीज में हार मिली, जबकि पिछली चार सीरीज में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। इसमें आयरलैंड के खिलाफ 2-0, न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0, श्रीलंका के खिलाफ 2-1 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से जीत शामिल है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Asian Hockey Champions Trophy: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल में पहुंचा भारत, जापान को सेमी फाइनल में हरा कर 2021 का लिया बदला
Shahi Idgah Mosque Case: श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट ने शाही ईदगाह की जमीन पर पहली बार पेश किया दावा पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

3 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

3 days ago

IPL 2024:गुजरात और कोलकाता के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर ने लगातार दर्ज की 5 जीत, दिल्ली को 47 रनों से दी मात,प्लेऑफ की उम्मीदें बरकार

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले गए। जिसमें…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर और दिल्ली के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

5 days ago

IPL 2024:चेन्नई और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

5 days ago