खेल-कूद

SA VS AUS: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा सेमीफाइनल, फाइनल में भारत के साथ किस टीम का होगा सामना?

SA VS AUS: दक्षिण अफ्रीका की टीम गुरुवार, आज 16 नवंबर को पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने ईडन गार्डंस में विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता के इडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

SA VS AUS:  इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचने का होगा। दक्षिण अफ्रीका नौ मैचों में सात जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भी नौ में से सात मैच जीते लेकिन कम नेट रन रेट के कारण चौथे स्थान पर रहा।

ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान

SA VS AUS: ईडन गार्डन की पिच पर मैच की शुरूआत में तेज गेंदबाज थोड़े हावी रहते हैं और बल्लेबाजों को खेलने में संघर्ष करना पड़ता है। हालांकि गेंद पुरानी होने के बाद इस मैदान पर बल्लेबाजों का दबदबा रहता है और गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है। इसके साथ ही मैदान की आउटफील्ड भी काफी तेज है।

यही वजह है कि ईडन गार्डन पर रनों का अंबार लगता है। हालांकि इस मैदान पर स्पिनर्स का जलवा भी देखने को मिलता है। इस मैदान पर खेला गया पिछला मैच इंग्लैंड ने 93 रनों से जीता था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रन बनाए थे और साउथ अफ्रीका को 244 रनों पर ऑल आउट कर दिया था।

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 109 मैचों में आमना-सामना हुआ है, लेकिन दोनों टीमों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है। दक्षिण अफ्रीका ने 55 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 50 मैच जीते हैं। एक मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ, जबकि तीन टाई में समाप्त हुए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच के दिन बारिश नहीं होगी। हालांकि, इडेन गार्डेन्स में थोड़े बहुत बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं। वहीं, गुरूवार को कोलकाता का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

SA VS AUS:  ईडन गार्डन्स के मैदान ने अब तक कुल 39 वनडे मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 23 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, तो 15 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला इस ग्राउंड पर ज्यादा कारगर साबित हुआ है।

सेमीफाइनल में ओस भी अहम रोल प्ले कर सकती है, ऐसे में टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी ही करना चाहेंगे। पहली पारी में एवरेज स्कोर इस मैदान पर 242 का रहा है, जबकि दूसरी इनिंग में औसतन स्कोर 198 का है।

SA VS AUS: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

साउथ अफ्रीका:  क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यॉन्सेन, गैराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

World Cup: पहले सेमीफाइनल में आज भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड, कौन जीतकर फाइनल में बनाएगा जगह
Rohit Sharma: बेटी समायरा को गोद में लेकर भारतीय कप्तान पहुंचे मुंबई, गौतम गंभीर ने की हिट मैन की तारीफ

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

17 hours ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

18 hours ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

1 day ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

1 day ago

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago