खेल-कूद

Team India: आईपीएल ले डूबा टीम इंडिया को अपने पैरों पर खुद ही मार ली कुल्हाड़ी

Team India: साउथ अफ्रीका से भारत टी-20 सीरीज खेल रहा है। अगर बात करें टीम इंडिया की परफाॅरमेंस की बात करें तो डब्बा गोल होता हुआ दिख रहा हैं। साउथ अफ्रीका से भारत के अभी तक T-20 के दो ही मैच हुए हैं। लेकिन दोनों मैचों में भारत को शिकस्त ही मिली है। जब से भारत ने आईपीएल खेलना शुरू किया है तब से ऐसा लगता है कि भारतीय टीम ने अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली है। आईपीएल से पहले विदेशी टीम जब भी भारत आती थी तब उनकों स्पिन के आगे घुटने टेकते हुए देखा हैँ। खासकर साउथ अफ्रीका बल्लेबाज तो अकसर फिरकी गेंदबाजों के सामने नत्मस्तक हो जातो थे। लेकिन, जब से विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल खेलना शुरू किया है तब से ही उनके फिरकी गेंदबाजों के आगे हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।

Team India: साउथ अफ्रीका से भारत टी-20 सीरीज खेल रहा है। अगर बात करें टीम इंडिया की परफाॅरमेंस की बात करें तो डब्बा गोल होता हुआ दिख रहा हैं। साउथ अफ्रीका से भारत के अभी तक T-20 के दो ही मैच हुए हैं। लेकिन दोनों मैचों में भारत को शिकस्त ही मिली है। जब से भारत ने आईपीएल खेलना शुरू किया है तब से ऐसा लगता है कि भारतीय टीम ने अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली है।

आईपीएल से पहले विदेशी टीम जब भी भारत आती थी तब उनकों स्पिन के आगे घुटने टेकते हुए देखा हैँ। खासकर साउथ अफ्रीका बल्लेबाज तो अकसर फिरकी गेंदबाजों के सामने नत्मस्तक हो जातो थे। लेकिन, जब से विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल खेलना शुरू किया है। तब से ही उनके हमारे फिरकी गेंदबाजों के आगे हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।अब साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज तेज गेंदबोजों को तो पहले भी अच्छा खेलते थे।

लेकिन, आईपीएल में खेलकर इतना कंफर्टेबल जोन में आ गए है।साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी आईपीएल में इतना स्पिन को खेलते है कि वो अब ज्यादा परिपक्व नजर आ रहे है कि वो अब हमारे ही क्रिकेट ग्राउंड में हमारे फिरकी गेंदबाजों की अच्छे से खबर ले रहे है।आईपीएल ही एकमात्र सबसे बड़ा कराण है कि भारत जैसी असाधारण टीम भी अब साधारण सी नजर आती है।

आप को बता दें कि आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां पर भारतीय खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ी भी उनके टीम में प्रमुख हिस्सा बन जा रहा है। जिस कारण से आपसी  टीम के कमजोरी और मजबूत थी दोनों पक्ष समझ जा रहे हैं। इस वजह से जब भी विदेशी टीम भारत में आती है तो वही खिलाड़ी इनके लिए विभीषण का काम करेंगे और रावण की लंका की तरह पूरा खेल बिगाड़ दे रहे है।

Team India: आईपीएल  के अपने फाएदे है तो नुकसान भी है। पहले फाएदे की बात करें तो हमें पहले से ज्यादा घरेलू लड़कों को तरासने का मौका मिल रहे है। आवेश खान, रितुराज गायकवाड़, सरफराज खान, शोएव अख्तर की गति को लगातार चौलेंज करने वाला उमरान मलिक जैसा नायाब हीरा भी आईपीएल की ही देन हैं।

आईपीएल ने नए और उभरते खिलाड़ियों को  अपना हुनर दिखाने का एक माकुल मंच दिया है तो, वहीं दूसरी ओर आईपीएल के अपना का नुकसान भी टीम इंडिया को उठाना पड़ रहा है।वहीं विदेशी खिलाड़ी भारतीय टीम की और उनकी रणनीतियों के खिलाफ ज्यादा सफल रणनीति बनाकर मैच में उनको आसानी से धूल चटा रहे है।आईपीएल की वजह से विदेशी खिलाड़ी और उनकी टीम भारतीय टीम की हर कारगर रणनीति की हवा निकाल दे रहे हैं।

गौरतलब है कि पहले मैच में बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी निभाया था। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 211 रन का मजबूत स्कोर बनाया था। लेकिन, साउथ अफ्रीका ने उसको आसानी से चेज कर लिया था। उस मैच मे डेविड मिलर और वाँन डेर दुसेन ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली थी। तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिन गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। बात करें रविवार रात कटक में हुए दूसरे मैच की उसमें भारत ने पहले खेलते हुए 20 ऑवर में 6 विकेट खोकर महज 148 बनाए उसके बाद साउथ अफ्रीका ने भी 19वें ऑवर में 6 विकेट खोकर आसानी से जीत लिया।

Rahul Gandhi Live Update: काँग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- ‘नेशनल हेराल्ड मामला है फर्जी’, वहीं अनुराग ठाकुर का पलटवार-‘लगता है कि दाल में कुछ काला है’
Rahul Gandhi: काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ED के दफ्तर पहुँचे, नेशनल हेराल्ड मामले में तीन घंटे हुई पूछताछ
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू,13 राज्यों की 88 सीटों पर होंगे मतदान

Loksabha Election 2024:पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो चुका है। दूसरे चरण की…

19 hours ago

IPL 2024:कोलकाता के बल्लेबाज करेंगे धमाल या पंजाब के गेंदबाज मरेंगे मैदान जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 42 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स…

19 hours ago

IPL 2024:आरसीबी ने खत्म किया हार का सूखा, फ्लॉप रहा हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम; बैंगलोर के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 41 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर…

20 hours ago

Akhilesh Yadav Nomination:अखिलेश यादव कन्नौज से देंगे बीजेपी को टक्कर,चौथी बार दाखिल किया नामांकन

Akhilesh Yadav Nomination: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट…

2 days ago

IPL 2024: क्या हैदराबाद के तूफान को रोक पाएगी बैंगलोर, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 41 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स…

2 days ago