खेल-कूद

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, मैदान में घुसा फिलिस्तीनी समर्थक; पढ़िए पूरी रिपोर्ट

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी और उसने 193 रनों पर ही अपने शुरुआती 5 विकेट गंवा दिए। इसी दौरान सिक्योरिटी में एक बड़ी चूक देखने को मिली। इस दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है।

World Cup 2023: मैच के बीच में एक फिलिस्तीन समर्थक मैदान में पहुंच गया है। एक दर्शक अचानक मैदान के अंदर घुस आया और उसने विराट कोहली के पास जाकर उन्हें पीछे से पकड़ लिया। हालांकि, फिलिस्तीन के समर्थक को तुरंत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

फिलिस्तीनी समर्थक ने तोड़ा सुरक्षा घेरा

World Cup 2023: दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के दौरान उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक फिलिस्तीनी समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया। हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान फिलिस्तीनी समर्थक के हाथ में झंडा भी दिखाई दिया। इसके अलावा वह विराट कोहली को गले लगाने की कोशिश करते नजर आए।

दरअसल, यह दर्शक फिलिस्तीन समर्थक था। उसने मास्क भी फिलिस्तीन के झंडे वाला पहना हुआ था। यह वाकया भारतीय पारी के दौरान 14वें ओवर की तीसरी बॉल के बाद हुआ। इस वाकये के तुरंत बाद सिक्योरिटी वाले आए और उस दर्शक को पकड़कर बाहर किया।

इस वाकये के वीडियो और फोटोज काफी वायरल हो रहे हैं। इस घटना के दौरान विराट कोहली 29 और केएल राहुल 6 रन बनाकर खेल रहे थे। जबकि यह 14वां ओवर स्पिनर एडम जाम्पा करा रहे थे। बता दें कि इस वर्ल्ड कप में इससे पहले भी कई बार हमास और इजरायल के बीच जारी जंग से जुड़े कुछ मामले सामने आए हैं।

ईडन गार्डन में लगे थे फिलिस्तीन के समर्थन में नारे

World Cup 2023: फिलिस्तीनी समर्थक ने लाल शॉर्ट्स और सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर आगे की तरफ फिलिस्तीन पर बमबारी बंद करो और पीछे की तरफ फ्री फिलिस्तीन का संदेश लिखा हुआ था। उन्होंने फिलिस्तीन के रंग का फेस मास्क भी पहन रखा था। वहीं, इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में भी फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए लोग दिखाई दिए थे।

31 अक्टूबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुकाबला खेला गया। इसी दौरान 3 से 4 लड़कों को फिलिस्तीन का झंडा फहराते देखा गया था। साथ ही उन्हें फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाते भी देखा गया था। इस मामले के बाद विवाद काफी बढ़ गया था।

तब इसी मुकाबले के दौरान एक दर्शक को स्टैंड में एक पोस्टर लहराते हुए दिखाया गया। उसका फोटो भी काफी वायरल हो रहा है। उस दर्शक ने पोस्टर में लिखा, ‘भारत आतंक के खिलाफ इस जंग में इजरायल के साथ खड़ा है।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने किया था गाजा का सपोर्ट

World Cup 2023: सबसे पहले पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने वर्ल्ड कप के बीच इस जंग का मुद्दा लेकर आए थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच विनिंग शतक लगाने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी और अपने शतक को गाजा वालों के नाम किया था।

इसके बाद पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिलिस्तीन को सपोर्ट किया। इसके बाद दूसरा वाकया तब सामने आया, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने थीं।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Uttarakhand: 8 दिन बीते, सुरंग में फंसे 41 मजदूर; प्रशासन के खिलाफ फूटा परिजनों का गुस्सा पढ़िए पूरी रिपोर्ट
IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, रोहित-विराट ने जड़े चौके-छक्के; भारत ने गवाए 3 विकेट

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

22 hours ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

23 hours ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

2 days ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

3 days ago