Breaking News

Maharashtra Politics: दो दिन में दूसरी बार चाचा शरद पवार से मिले अजीत, कल नहीं मिल पाया था आशिर्वाद

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके गुट के NCP विधायक लगातार दूसरे दिन पार्टी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने मुंबई के वाई.बी. चव्हाण सेंटर पहुंचे। बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार दो दिन में दूसरी बार शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं। इस बार भी अजीत पवार की मुलाकात शरद पवार से हुई लेकिन, कोई भी हल नहीं निकल सका। कल की मीटिंग की तरह इस बार भी शरद पवार मौन रहे।

बीते शनिवार 16 जुलाई को चाचा शरद पवार से मिलने के लिए पहुंचे थे। उनके साथ एनसीपी के दूसरे बागी नेता प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल समेत अन्य नेता भी मौजूद थे। मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में अचानक हुई इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार शाम को अजित पवार शरद पवार के आवास सिल्वर ओक पहुंचे थे जहां उन्होंने चाची (शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार) से मुलाकात की।

Maharashtra Politics: आपको बता दें कि  सोमवार 17 जुलाई से महाराष्ट्र विधानसभा का मॉनसून सत्र का पहला दिन है। ऐसे में 2 जुलाई को जब बागी अजीत पवार एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए थे उसके बाद चाचा-भतीजे की पहली मुलाकात है। महाराष्ट्र की राजनीति पर पैनी नजर रखने वाले राजनीतिक पंडत मानकर चल रहे है कि हो सकता है कि इस बार भी चाचा शरद और अजीत पावार की मुलाकात फिर कोई नया गुल खिला सकती है।

प्रफुल्ल पटेल: हमने उनसे मार्ग दर्शन करने को कहा लेकिन…

Maharashtra Politics: मुलाकात के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि “शरद पवार उन सबके लिए एक आदर्श की तरह हैं और वे आशीर्वाद लेने के लिए उनसे मिले। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा किहमने उनसे एनसीपी को एकजुट रखने का अनुरोध किया। हमने उनसे अगले कुछ दिनों में हमारे अनुरोध के बारे में सोचने और हमारा मार्गदर्शन करने के लिए भी कहा। उन्होंने चुपचाप हमारी बात सुनी, लेकिन कुछ नहीं कहा।”

Maharashtra Politics: पटेल ने आगे कहा कि “अजित पवार खेमे के मंत्रियों ने शरद पवार से पहले से समय नहीं लिया था, लेकिन जब उन्हें पता चला कि वह (शरद पवार) वहां मौजूद हैं, तो वे सीधे चव्हाण सेंटर आ गए और हम सबने शरद पवार से आग्रह किया और बताया कि आपके प्रति हमारे मन में सम्मान है। हमारे सभी मंत्री अजित पवार के नेतृत्व में महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे।”

मुलाकात पर क्या बोले फडणवीस?

Maharashtra Politics: डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार और अजीत पावर के बीच में हुई बैठक को लेकर कहा किसालों से शरद पवार उनके नेता रहे हैं तो वे (अजित गुट कैंप) इसलिए उनसे मिलने गए होंगे, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।”

वहीं शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल ने अजीत पवार गुट के साथ हुई मीटिंग को लेकर कहा कि “हम सरकार में नहीं है, कुछ लोग दूसरी तरफ चले गए हैं और सरकार का समर्थन कर रहे हैं लेकिन हमने समर्थन नहीं किया। पार्टी में विभाजन है। हम सभी पवार साहब के नेतृत्व में काम कर रहे हैं और विधानसभा में शिवसेना और कांग्रेस के साथ बैठेंगे।”

Maharashtra Politics: चाची प्रतिभा पवार से मिले थे अजीत

Maharashtra Politics: इसके पहले शुक्रवार को अजित पवार अपनी चाची प्रतिभा पवार से उनके आवास पर मिलने पहुंचे थे। अभी हाल में उनके हाथ की सर्जरी हुई है। अजित को अपनी चाची का काफी करीब है और साल 2019 मे जब अजीत पवार ने एनसीफी छोड़ी थी तब भी चाची प्रतिभा ही थी जिन्होंने उनकी ‘घर वापसी’ करवाई थी। इसलिए जानकार मानकर चल रहे है कि इस बार भी चाची का जादू भतीजे अजीत पावर पर चल सकता है और इस बार भी उनकी ‘घर वापसी’ हो सकती है।

ये भी पढ़ें…

Cluster Bomb: अमेरिका क्यो दे रहा यूक्रेन को क्लस्टर बम, क्या है क्लस्टर बम ?
Maharashtra Politics Updates: अजित पवार की बगावत पर बोली सुप्रिया सुले ,”वह मेरे बड़े भाई और उनसे मेरा कोई…”

Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:चेन्नई और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में पहला और आईपीएल का…

1 hour ago

IPL 2024:बैंगलोर ने गुजरात को 4 विकेट से दी मात, प्वाइंट टेबल में लगाई 3 कदम की छलांग

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 52 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस…

2 hours ago

ED: यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें,ED ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग केस

ED: यूट्यूबर एल्विश यादव सांप तस्करी केस के बाद एक बार फिर मुश्किल में आ…

20 hours ago

IPL 2024:बैंगलोर और गुजरात के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 52 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस…

1 day ago

IPL 2024:12 साल बाद कोलकाता ने मुंबई को उसके घर में 24 रनों से हराया, स्टार्क के आगे नेस्तानाबूत हुई मुंबई

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 51 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स…

1 day ago

2024 Lok Sabha Election:राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने पर पीएम मोदी ने तंज कसा,बोले – डरो मत,भागो मत

2024 Lok Sabha Election:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी पर…

2 days ago