Maharashtra Politics Updates: अजित पवार की बगावत पर बोली सुप्रिया सुले ,”वह मेरे बड़े भाई और उनसे मेरा कोई…”

SUPRIYA SULE

Maharashtra Politics Updates: महाराष्ट्र  में रविवार का दिन सियासी उठापटक के बीच केंद्रित रहा। देर रात को सुप्रिया सुले ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि हमने संघर्ष करके पार्टी को खड़ा किया था। और एक बार फिर हम संघर्ष करके पार्टी को पहले जैसा मजबूत करेंगे। आगे उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में जो भी हुआ बहुत गलत हुआ। ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने अजित पवार को लेकर कहा कि वह मेरे बड़े भाई थे और मेरे बड़े भाई रहेंगे। उनके प्रति मेरा हमेशा सादर प्रेमभाव रहेगा।

सुप्रिया सुले अजित पवार मेरे बड़े भाई हैं।

Maharashtra Politics Updates: वहीं इस पूरे मुद्दे पर महाविकास अघाड़ी पर क्या असर पड़ेगा? उन्होंने इस सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और बोलि बच्चा अभी पैदा हुआ है, उसे  थोड़ी सांस तो लेने दीजिए। उन्होंने आगे कहा अभी तो इस बच्चे को जन्म लिए 12 घंटे भी नहीं हुए हैं। अभी आगे देखिए क्या-क्या होता है। इन सब चीजों के हो जाने के बाद मेरे और शरद पवार के पास कई लोगों के कॉल आये है। सुप्रिया सुले ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए बोली कि पहले हमें नेशनलिस्ट करप्ट पार्टी कहा जाता था। अब मैं बीजेपी से पूछना चाहूंगी कि हम करप्ट पार्टी है या नहीं।

जनता तय करेगी असली एनसीपी कौन?

Maharashtra Politics Updates: वही सुप्रिया सुले ने कहा कि एनसीपी में कभी विवाद नहीं रहा है। यह सब विचारों का खेल है। हम जनता के बीच में जाएंगे जनता ही तय करेगी कि असली एनसीपी पार्टी कौन है? बीजेपी ऐसा 2024 के चुनाव के लिए कर रही है। क्योंकि इस पार्टी में आत्मविश्वास की कमी है। इस वजह से उन्होंने यह सब करवाया है। उनके समर्थन में अभी कितने विधायक हैं? इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा अभी कोई जानकारी नहीं है।

केजरीवाल ने समझाया ‘एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोडूंगा का मतलब

Maharashtra Politics Updates: महाराष्ट्र में रविवार को हुए सियासी उठापटक के बाद अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तीखे वार किए हैं। आम आदमी के सांसद संजय सिंह और आतिशी के बयान के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पावर गेम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने निशाने पर ले लिया है। केजरीवाल की प्रतिक्रिया कल देर शाम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए बीजेपी पर कड़े शब्दों से वार किए। बोले कल तक जिनको भ्रष्टाचारी बोलते थे। उन पर सीबीआई ईडी की रेड करवाते थे। आज उन्हें अपनी सरकार में शामिल कर लिया। शर्म नहीं आई प्रधानमंत्री जी। तो जब प्रधानमंत्री जी कहते हैं एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोडूंगा। उनका मतलब होता है सबको अपनी पार्टी में शामिल कर लूंगा।

 

संजय सिंह का बयान

Maharashtra Politics Updates: आप सांसद संजय सिंह ने कहा था प्रधानमंत्री इस देश में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े पोषक हैं। मोदी जी ने भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की गारंटी 2 दिन पहले दी, लेकिन आज चक्की पीसिंग वाले सिंचाई घोटाले में हजारों करोड़ के घोटाले का आरोप जिस अजीत पवार पर लगा है। उसको मंत्री बना दिया गया है। छगन भुजबल जो भ्रष्टाचार के मामले में जेल में रह चुके हैं। उनको भी मंत्री बनाया। इसका मतलब मोदी जी का एक ही नारा है। कि जितना मर्जी बड़ा भ्रष्टाचार लूट करो। कुछ भी करो भाजपा में शामिल हो जाओ। सब पाप भ्रष्टाचार धूल जाएंगे।

आतिशी का बयान

Maharashtra Politics Updates: दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी  महाराष्ट्र की  सियासी उठापटक पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। बोले  थे भारतीय जनता पार्टी यही काम दिल्ली पंजाब में करने की कोशिश कर रही है। बीजेपी  लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। राज्य सरकारों को गिराने और उनसे जुड़े नेताओं को परेशान करना ही बीजेपी का काम रह गया है। बीजेपी हमेशा से विपक्षी पार्टियों को समाप्त करने की कोशिश करती है। बीजेपी पार्टी जब से  सत्ता में आई है। तब से राज्य सरकारों और उनसे जुड़े पार्टियों को समाप्त करने में लगी हुई है।

Written By: Juhi Pandit

ये भी पढ़े…

World Cup 2023:जिम्बाब्वे को रौंदकर श्रीलंका ने किया क्वालिफाई, अब क्वालिफायर की रेस में ये 3 टीमें

72 Hoorain: ट्रेलर के बाद बढ़ी इस फिल्म की मांग, क्यों सेंसर बोर्ड ने दी सफाई पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

 

By खबर इंडिया स्टाफ