Breaking News

UP News: प्रयागराज में स्कूल प्रबंधक ने की मासूम की पिटाई, हरकत में आयी पुलिस

साल 2014 में पीएम मोदी ने संविधान की शपथ लेकर सरकार बनाई थी तब से ही मोदी के मन में एक सपना पल रहा था। देश की बेटियों और बेटों को लेकर उन्होंने एक सपना देखा और उसको पूरा करने के लिए पूरे लाव-लश्कर तक को लगा दिया। गरीब का बच्चा भी खूब पढ़ सके और बढ़ा होकर आत्मनिर्भर बन सके। आपने देखा भी होगा कि जब परिक्षा का समय आता है तो वो कई मौकों पर बच्चों से बतियाते नजर आते है और भरसक कोशिश होती है कि बच्चों के तनाव को दूर कर सके।
ऐसा ही कुछ सपना सी हमारे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी है वो भी कई मौकों पर बच्चों को मिलकर बहुत खुश होते है। उनको अपने गले लगाते है। कई मौकों पर बच्चों को चाकलेट और टाॅफिया भी बांटते नजर आते है और कई बार तो दोनों (मोदी और योगी) खद भी भूल जाते है कि वो संवेधानिक पद पर विधमान है और सारी सुरक्षा को ताक पर रखते हुए बच्चों से मिलने लगा जाते हैं।

प्रयागराज: बच्चे की बेरहमी से की गई पिटाई

यूपी के प्रयागराज के मेजा स्थित माँ गंगा पब्लिक स्कूल का मामला बताया जा रहा है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर विनय कुमार रघुवंशी के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसने भी सुना वो अपने आपे में न रह सका और गुस्से में उसका खून खोलने लगा। वायरल वीडियो मे स्कूल प्रबंधक बच्चे को बेंच पर लिटाकर बर्बरता पूर्वक पीटता नजर आ रहा है, बच्चे की गलती सिर्फ इतनी है कि उसके परिजन समय पर फीस जमा नहीं कर पा रहे है, बच्चा चीखता रहा और स्कूल प्रबंधक पीटता रहा।

पुलिस ने खुद लिया संज्ञान

हालांकि सोशल मीडिया पर पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के थाना मेजा क्षेत्रान्तर्गत स्कूल प्रबन्धक द्वारा छात्र की पिटाई के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि “हमें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मिला था। उस पर हमने पीड़ित छात्र के पिता से बात करके तहरीर ली और उसके बाद थाना मेजा को आदेश दिया कि कानूनसंगत स्कूल प्रबंधक पर कार्यवाही की जाए।”

गौरतलब है कि  मैनेजर योगेश गुप्ता ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए सफाई देते हुए कहा कि परिजनों ने ही कहा था कि बच्चा स्कूल नहीं जाना चाहता, आप उसे दंडित कीजिए। इसलिए उसे टेबल पर लिटा कर कुछ बेंत मारे थे। परिजनों ने DCP मेजा के सामने भी यही बयान दिया है।

वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने मामले में मां गंगा पब्लिक स्कूल खानपुर के प्रबंधक योगेश गुप्ता को नोटिस भेजा है। उन्होंने लिखा कि आपके स्कूल में एक बच्चे को बर्बरता से पीटा जा रहा है। यह निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन है। इस मामले में क्यों न आपके स्कूल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाए?

बलिया में भी घटी ऐसी घटना

बलिया में रसड़ा के स्कूल में भी ऐसी ही घटना हो चुकी है। कॉलेज प्रबंधक के सामने टीचर ने एक 7 साल के मासूम बच्चे को 4 घंटे तक हाथ ऊपर करके खड़ा रखा। यह सजा केवल इसलिए दी गई क्योंकि उसके मांबाप ने उसकी फीस समय पर नहीं जम। इसा कर पायी थी।  उन लोगों ने बच्चे को पीटा भी। सजा के दौरान छात्र को पैरालाइज्ड अटैक पड़ा और वो बेहोश हो गया। बहुत कोशिश के बाद भी बच्चा खड़ा नहीं हो पा रहा था।

ये भी पढ़ें…
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:कोलकाता और मुंबई के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 60वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के…

22 hours ago

IPL 2024:गिल और साई की आंधी में उड़ गई चेन्नई 35 रनों से मिली हार, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 59वां मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के…

22 hours ago

IPL 2024:गुजरात और चेन्नई के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 58वां मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के…

2 days ago

IPL 2024:बैंगलोर ने लगाया लगातार जीत का चौका, 60 रनों से पंजाब को रौंदा, प्लेऑफ की रेस में अब भी कायम

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 58वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के…

2 days ago

IPL 2024:बैंगलोर और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 58वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के…

3 days ago

IPL 2024:हेड और अभिषेक के तूफान में उड़ा लखनऊ , 166 रनों के लक्ष्य को 9.4 ओवर में बिना विकेट के चेज कर जीता मुकाबला

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 57 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स…

3 days ago