Cow Hug Day: ममता बनर्जी ने भाजपा पर कसा तंज, कहा-“मुझे गाय को हग करने में कोई आपत्ति नहीं लेकिन सींग मार देगी तो…”

Cow Hug Day

Cow Hug Day: सोमवार (13 फरवरी) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा को संबोधित किया। सीएम बनर्जी ने   बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। काउ हग डे’ को लेकर हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि “वो हमें वैलेंटाइन डे पर गायों को गले लगाने के लिए कह रहे हैं, क्या होगा जब गाय (Cow) हमें अपने सींग मार दे तो?”

Cow Hug Day: मुझे गाय को हग करने में कोई आपत्ति नहीं लेकिन, भाजपा…

उन्होंने आगे कहा कि “मुझे गाय को हग करने में कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन भाजपा को हमें ये साहसिक कार्य करने से पहले 10 लाख रुपये का बीमा देना चाहिए और साथ ही भैंस को गले लगाने के लिए 20 लाख रुपये का बीमा देना चाहिए।”

हालांकि शुक्रवार (10 फरवरी) को सरकार ने 14 फरवरी को ‘काउ हग डे‘ मनाने की अपनी अपील को वापस ले लिया। इससे पहले पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआईने काउ हग डे‘  मनाने का आदेश जारी किया था।   

Cow Hug Day: AWBI ने ‘काउ हग डे’ मनाने का फैसला लिया वापस

गौरतलब है कि शुक्रवार को एडब्ल्यूबीआई के आदेश में कहा था कि “सक्षम प्राधिकारी और मत्स्य पालनपशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देशानुसार 14 फरवरी, 2023 को ‘काउ हग डे’ मनाने के लिए भारत के पशु कल्याण बोर्ड की ओर से जारी की गई अपील वापस ले ली जाती है।

Cow Hug Day: इससे पहले केंद्र सरकार ने भी इस मर्म को समझा और उसके विभान एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने ‘वैलेंटाइन डे 14 फरवरी’ के दिन को काउ हग डे’ के रूप में मनाने का फैसला लिया था। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया था। केंद्र सरकार के विभाग ‘एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया’ की तरफ से लोगों से अपील की गई थी। इस अपील के दौरान लोगों से कहा था कि 14 फरवरी को आप को काउ हग डे’ के रूप में मनाना चाहिए।

ये भी पढ़ें…

Cow Hug Day: केंद्र सरकार ने 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने का फैसला लिया वापस
कर्नाटक: पीएम मोदी ने एयरो इंडिया शो 2023 में की शिरकत, कहा-” दुनिया का भारत पर विश्वास बढ़ा”
Delhi News: मदनी ने दिया विवादित बयान, कहा- ‘ओम और अल्लाह एक ही है’

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।