Breaking News

UP News: हिंदू महासभा की धमकी, कहा-“मजार पर जाकर पढ़ेंगे सुंदरकांड”, एक्शन में जीआरपी

UP News: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के बीच में स्थित खम्मन पीर की मजार को धमकी मिली है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से सुंदरकांड पाठ करने की धमकी को देखते हुए बुधवार 1 फरवरी को चारबाग रेलवे स्टेशन को एक अभेद किले के रूप में तब्दील कर दिया गया है।

बता दें कि यहां स्थित वर्षों पुराने खम्मन पीर की मजार को लेकर विवाद फिर गरमा गया है।हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने इसी मजार पर सुंदरकांड पाठ करने की धमकी दी है। हालांकी राष्ट्रीय प्रवक्ता चतुर्वेदी को वहां पहुंचने से पहले पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया।

UP News: यात्रियों को एस्केलेटर वाले रास्ते से स्टेशन के अंदर जाने पर रोक

चारबाग स्टेशन पर सुबह से ही जीआरपी के जवान नजर आने लगे। यात्रियों को एस्केलेटर वाले रास्ते से स्टेशन के अंदर जाने से भी रोक दिया गया। यात्री भी इतने जवानों को देखकर हैरान थे। बाद में पता चला कि स्टेशन स्थित खम्मन पीर मजार पर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी समर्थकों के साथ सुंदरकांड करने जाने वाले थे। ऐसे में पहले से ही स्टेशन पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई थी।

क्या है पूरा मामला?

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने चारबाग स्थित खम्मन पीर मजार हटाए जाने को लेकर 1 फरवरी को मजार के अंदर सुंदरकांड पाठ आयोजित करने का फैसला किया था। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक रेलवे को दी गई थी।

आपको बता दें कि शिशिर चतुर्वेदी लंबे समय से चारबाग रेलवे स्टेशन पर स्थित खम्मन पीर मजार को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी वो यहां पर प्रदर्शन कर चुके है। बुधवार को सिर्फ अपने घर से चारबाग स्टेशन स्थित खम्मन पीर मजार में सुंदरकांड पढ़ने जाते, इससे पहले ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया, लेकिन चारबाग रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती दंगा विरोधक वस्तुओ के साथ कर दी गयी।

पुलिस अधीक्षक रेलवे: पहले ही जीआरपी चारबाग को निर्देशित कर दिया था

पुलिस अधीक्षक रेलवे की तरफ से पहले ही जीआरपी चारबाग को इसके लिए निर्देशित कर दिया था। ऐसे में शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बुधवार सुबह से ही जीआरपी रिजर्व पुलिस लाइंस और सभी शाखाओं के रेलवे कार्यालय के पुलिस अधीक्षक कार्यलयों में नियुक्त पुलिस बल के जवानों को यहां पर उपस्थित रहने के निर्देश जारी कर दिए गए थे।इसके अलावा यह भी कहा गया कि अगर अन्य तरीके की जरूरत पड़ती है तो यहां पर पुलिस बल की भी मदद लिए जाने के निर्देश दिए गए है।

पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था हंगामा

गौरतलब है कि पिछले साल अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुशील चतुर्वेदी अपने समर्थकों के साथ लखनऊ के रेलवे की जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस अधीक्षक जीआरपी कार्यालय गए थे। उन्होंने आलमबाग स्थित रेलवे की जमीन पर बनी मस्जिद और चारबाग रेलवे स्टेशन पर खम्मन पीर मजार को हटाए जाने की भी मांग की थी।

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया था कि “चारबाग रेलवे स्टेशन स्थित अवैध रूप से बनी खम्मन पीर मजार में   सुंदरकांड पाठ करने की बात कही थी। इस पर कैसरबाग पुलिस ने पहले ही मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया, जो बिल्कुल सही नहीं है, खम्मन पीर मजार पर हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिए।”

ये भी पढ़ें…

Prayagraj News: मनोज तिवारी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर कसा तंज, बोले- “हर युग में राक्षस होते हैं”
Ramcharit Manas Controversy: यूपी में कई जगह हिंदू संगठनों ने फूंके स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतले, सोशल मीडिया पर भी दिख रही नाराजगी
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू,13 राज्यों की 88 सीटों पर होंगे मतदान

Loksabha Election 2024:पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो चुका है। दूसरे चरण की…

3 days ago

IPL 2024:कोलकाता के बल्लेबाज करेंगे धमाल या पंजाब के गेंदबाज मरेंगे मैदान जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 42 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स…

3 days ago

IPL 2024:आरसीबी ने खत्म किया हार का सूखा, फ्लॉप रहा हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम; बैंगलोर के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 41 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर…

3 days ago

Akhilesh Yadav Nomination:अखिलेश यादव कन्नौज से देंगे बीजेपी को टक्कर,चौथी बार दाखिल किया नामांकन

Akhilesh Yadav Nomination: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट…

4 days ago

IPL 2024: क्या हैदराबाद के तूफान को रोक पाएगी बैंगलोर, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 41 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स…

4 days ago