Prayagraj News: मनोज तिवारी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर कसा तंज, बोले- “हर युग में राक्षस होते हैं”

Manoj Tiwari

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के जिला व देवियों की नगरी प्रयागराज पहुंचे भाजपा सांसद ने मनोज तिवारी ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर रामचरित मानस वाले बयान को तंज कसते हुए कहा, कि हर युग में राक्षस होते हैं। कभी रावण राक्षस था तो कभी कंस राक्षस था। कभी खर दूषण राक्षस था तो कभी कुंभकरण।

आगे तिवारी ने कहा, कि इस युग में भी हमको कई राक्षस दिख रहे हैं। राक्षस हमेशा साधु-संतों को टारगेट करते हैं। हमेशा यज्ञ विध्वंस करते हैं। इस युग में भी कुछ लोग वही कर रहे हैं। बावजूद इसके प्रभु श्रीराम की कृपा चल रही है और पूरा देश रामराज्य की तरफ बढ़ रहा है।

जो धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन कर लेगा, जीवन अच्छा हो जायेगा

प्रयागराज कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचने वाले थे। मनोज तिवारी से धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, कि जो लोग इस देश के राम को ही मानने को तैयार नहीं थे। वही लोग हैं, जो इस तरह की बातें करते हैं। हमारे कण-कण में राम हैं। हमारे दिल में राम हैं और धीरेंद्र शास्त्री महाराज जी जब यहां आएंगे। उनका जो दर्शन कर लेगा, उसका भी जीवन अच्छा हो जाएगा।

आगे तिवारी ने कहा, कि राक्षसों के खात्मा के लिए राम, कृष्ण और दुर्गा को तरह-तरह का रूप लेकर आना ही पड़ता है। अब आप लोग पूछेंगे कौन हैं राम? तो गीत गुनगुनाकर कहा, गली-गली में रावण है तो इतने राम कहां से लाऊं’ अपने अंदर राम जगाएं, अपने अंदर कृष्ण जगाएं।

Prayagraj News: आपको बता दें, कि प्रयागराज में बीते दिनों मां भगवती के जागरण में कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं। जहां पर आजकल सुर्खियां बटोर रहे धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचे थे। वहीं पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर मनोज तिवारी ने संगीत के माध्यम ये हमला बोला था। कार्यक्रम में आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल निरहुआ भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..

Brijbhumi News: चौरासी कोस परिक्रमा विवाद मिटाने सीएम योगी के द्वार पहुंचे अलीगढ़, मथुरा के जनप्रतिनिधि

Brijbhumi News: मथुरा के गांव मानागढ़ी में ब्रज संस्कृति को बचाने के लिए जुटेंगे 80 गांवों के लोग, सरकार से करेंगे सवाल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।