व्यापार

शाहबाज शरीफ ने शपथ ग्रहण के बाद अलापा कश्मीर राग, कहा-कश्मीर के हल बिना अमन नहीं होगा कायम

पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम बनते ही शाहबाज शरीफ ने कश्मीर का राग अलापना शुरू कर दिया। अमूमन होता भी ये ही कोई राष्ट्रपति बने या बने प्रधानमंत्री, उसकी राजनीति की रोटी सबसे पहले कश्मीर के तवे पर ही सिकती है। बात करे तो फेहरिस्त बहुत लंबी है जिया-उल-हक से लेकर परवेज मुशरफ हो या नवाज शरीफ से लेकर अभी हाल ही में अपदस्त हुए इमरान खान हो, सबने ही सत्ता संभालते ही कश्मीर का रोना रोया था। ऐसा वे करें भी क्यूं न? पाकिस्तान में जितने भी हुकमरान रहे हो सबको ये ही लगता है कि पाकिस्तान की आवाम का प्यार और ध्यान अपनी सरकार की तरफ  खीचने का सबसे अच्छा और आसान तरीका कश्मीर ही है।

उनको ये लगता है कि कश्मीर के लोगों के दुख-दर्द के ऊपर घड़ियाली आंसू बहाकर पाकिस्तान की आवाम को खुश कर पाएंगे और वो ऐसा करने में सफल भी हो जाते है। लेकिन वो शायद ये भूल जाते है कि पाकिस्तान के लोग कुछ समय के लिए अपनी गुरवत को भूल सकते है ।

पाकिस्तान के नए नबेले प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि हम भारत से बेहतर संबंध चाहते हैं लेकिन मसला-ए-कश्मीर को हल किए बिना अमन कायम नहीं हो सकता और साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीरियों के लिए हर फोरम पर आवाज उठाएंगे। राजनयिक स्तर पर काम करेंगे। उन्हें सपोर्ट देंगे। वे हमारे लोग हैं।

उन्होंने कहा कि अगस्त 2019 में कश्मीर के साथ जो हुआ, आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया गया। हमने कोई कदम उठाए? मसले को अंतररष्ट्रीय स्तर पर उठाया कि कश्मीरियों के साथ क्या हश्र हो रहा है? कश्मीर की वादी में कश्मीरियों का खून बह रहा है। वहां की वादी कश्मीरियों के खून से सुर्ख हो गई है।

हद तो तब हो गई जब उन्होंने  पीएम मोदी को ही सलाह दे डाली और समझाते हुए कहा कि आप समझें कि दोनों ओर गरीबी है, बेरोजगारी है। हम अपना और अपने आने वाले नस्लों का नुकसान क्यों करना चाहते हैं? आइए कश्मीर मसले को कश्मीरियों के उमंगों के मुताबिक तय करें। भारत और पाकिस्तान खुशहाली लेकर आएं।

पीएम मोदी कहा चुप रहने वाले थे उन्होंने भी शरीफ को उनके ही अंदाज में ही बधाई देते हुए कहा कि भारत आतंकवाद मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है। ताकि, हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें।

 

शाहबाज शरीफ ने कहा है कि हम बदकिस्मती से भारत से बेहतर संबंध नहीं बना सके। नवाज शरीफ ने भारत से बेहतर संबंध चाहा था। शरीफ ने कश्मीर को हथियार बनाकर इमरान खान उर्फ नियाजी खान पर जमकर हमला बोला और राजनीति कि पिच पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इमरान खान के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है कि उनकी रूखसति इस अंदाज में हुई। उनकी हालत कुछ ऐसी हो गई कि उनके लिए किसी शायर की ये लाईन बिलकुल सटीक बैठती है- बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले, बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले।

आप को बता दे कि शरीफ केवल नाम के ही शरीफ है भारत के खिलाफ तो अक्सर बदमाशी और छल ही करते है। वो जब पंजाब प्रांत के सीएम थे। तब भी केवल भारत के खिलाफ जंहर ही उगलते थे। आपको यकीन नहीं आ रहा न लेकिन ये सच है उनके कुछ पहले के बयानों के बारे में बताते है।

साल 2010 मे शाहबाज शरीफ का मानना था कि यूनाइटेड नेशंस के प्रस्तावों के जरिए कश्मीर का समाधान संभव है और तो और भारत के अंदरूनी मामलों मे टांग अड़ाने की बीमारी 2010 से अब तक बदस्तूर जारी है।

2012 में उन्होंने कहा था कि कश्मीर मुद्दे को कश्मीरियों की आकांक्षाओं के अनुसार सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि सार्थक और व्यावहारिक बातचीत के जरिए मसले को सुलझाया जा सकता है। 2019 में भारत द्वारा आर्टिकल 370 को निरस्त किए जाने के बाद शाहबाज ने इसकी निंदा करते हुए कहा था कि भारत का यह स्टैंड यूनाइटेड नेशंस के खिलाफ युद्ध की घोषणा है।

योगी टीम की मोदी से महज मुलाकात या फिर 2024 की रणनीति

पाकिस्तान: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले इमरान खान को आई अक्‍ल, बांध रहा है हिंदुस्तान की तारीफों के पुल

Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024: चेन्नई के थलाईवओं के सामने भिड़ेंगे कोलकाता के शेर, जाने हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 22 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता…

5 days ago

Ipl 2024: लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से दी मात, लगाई जीत की हैट्रिक, यश ने झटके पांच विकेट

Ipl 2024: आईपीएल 2024 का 21 वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के…

5 days ago

Lisa Ray: लीजा रे ने दी खतरनाक बीमारी को मात,एक्ट्रेस की दर्द भरी कहानी सुन छलक पड़ेंगे आंसू

Lisa Ray: आप सभी को बॉलीवुड फिल्म 'कसूर' तो याद ही होगी। इसमें एक्टर आफताब…

6 days ago

RJ Lok Sabha Chunav: राजस्थान के अजमेर में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस के घोषणा पत्र में भारत के टुकड़े करने की बू…….

RJ Lok Sabha Chunav: पीएम नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को आज राजस्थान के अजमेर में…

6 days ago

West Bengal: एनआईए टीम पर हमले को लेकर घिरी सरकार,शिशिर बाजोरिया बोले आज हमारे राज्य में सेंट्रल एजेंसी पर हमला हुआ

West Bengal: पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर ब्लास्ट केस में छापेमारी करने पहुंची एनआईए की टीम…

6 days ago

Crime News: इस टी बैग में ‘जहर’ है, पुलिस ने पकड़ी चीनी चाय के पैकेट में बंद 230 करोड़ की ड्रग

Crime News: दुनिया भर में भारतीयों की पहचान उनके चाय के चुस्कियों के लिए जाना…

6 days ago