देश

AIADMK-BJP: तमिलनाडु में बीजेपी से अलग हुई AIADMK, गठबंधन टूटने की ये बड़ी वजह पढ़िए पूरी रिपोर्ट

AIADMK-BJP: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपने-अपने गठबंधनों को धार देने में लगे हुए हैं। बीजेपी जहां एनडीए तो वहीं कांग्रेस इंडिया गठबंधन में शामिल दलों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इस बीच सोमवार को दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु से बीजेपी के लिए बुरी खबर आई। पिछले कई दिनों से दोनों दलों में विवाद की स्थिति देखने को मिल रही थी। मामले में अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता डी जयकुमार ने कहा कि भगवा पार्टी (बीजेपी) के साथ उनका कोई गठबंधन नहीं है। चुनावी समझौते पर कोई भी निर्णय केवल चुनाव के दौरान ही तय किया जाएगा।

AIADMK-BJP: जयकुमार ने तमिलनाडु बीजेपी चीफ अन्नामलाई पर भी निशाना साधा है साथ ही द्रविड़ नेता सीएन अन्नादुरई पर उनकी टिप्पणी की आलोचना की है उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता दिवंगत मुख्यमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने जे जयललिता समेत अन्य अन्नाद्रमुक नेताओं के बारे में विवादित टिप्पणी की थी। ऐसे में AIADMK ने बीजेपी से मांग की कि उन पर लगाम लगाई जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

AIADMK-BJP: पूर्व मंत्री ने यहां भाजपा और इसकी प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘अन्नामलाई अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन नहीं चाहते हैं, हालांकि भाजपा कार्यकर्ता ऐसा चाहते हैं। क्या हमें अपने नेताओं की आलोचना बर्दाश्त करनी चाहिए। भाजपा यहां कदम नहीं रख सकती। आपको अपना वोट बैंक पता है। आप हमारी वजह से जाने जाते हैं।’’

AIADMK-BJP: जयकुमार ने कहा, ‘‘हम अब अपने और (नेताओं की आलोचना) बर्दाश्त नहीं कर सकते। जहां तक गठबंधन की बात है तो ऐसा नहीं है। भाजपा अन्नाद्रमुक के साथ नहीं है। इस संबंध में फैसला केवल चुनाव के दौरान ही हो सकता है। यह हमारा रुख है।’’

AIADMK-BJP: यह पूछे जाने पर कि क्या यह उनकी निजी राय है, जयकुमार ने कहा, ‘‘क्या मैंने कभी आपसे उस हैसियत से बात की है? मैं केवल वही बात करता हूं जो पार्टी तय करती है।’’ ऐसे में साफ हो गया कि दोनों दलों में गठबंधन अब खत्म हो गया है। एआईएडीएमके नेता के पलानीस्वामी ने अमित शाह से की मुलाकात जीत का दावा किया उन्होंने कहा कि बीजेपी से गठबंधन टूटने से एआईएडीएमके को कोई फर्क ना पड़ेगा। उसकी स्थिति राज्य में मजबूत है और वो चुनाव में जीत हासिल करेंगे।

बीजेपी के लिए बड़ा झटका क्यों?

AIADMK-BJP: दक्षिण भारत के इस राज्य में बीजेपी का प्रदर्शन कभी भी बहुत बेहतर नहीं रहा है। राज्य में पार्टी हमेशा स्थानीय दलों के भरोसे रहती है। यहां का सत्ताधारी दल डीएमके कांग्रेस के साथ है, ऐसे में अगर AIADMK बीजेपी से नाता तोड़ता है तो यह 2024 के लिए से निश्चित ही बुरी खबर होगी। बीजेपी के लिए AIADMK का क्या महत्व है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कुछ समय पहले देश की राजधानी नई दिल्ली में हुई एनडीए की मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बराबर वाली सीट पर AIADMK के जनरल सेक्रेटरी एडप्पादी के पलानीस्वामी को जगह दी गई थी।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

New Parliament: नेहरू से वाजपेयी तक और पत्रकारों से कर्मचारियों तक, पुरानी संसद में कार्यवाही का अंतिम दिन पीएम मोदी ने किया याद
T.S. Singh Dev: पीएम मोदी की तारीफ करने पर टीएस सिंहदेव को कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने लगाई फटकार पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

5 hours ago

हैदराबाद के लिए बारिश बना वरदान प्ले ऑफ में ली एंट्री, इन टीमों का कटा पत्ता

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद…

6 hours ago

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

3 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

3 days ago

IPL 2024:गुजरात और कोलकाता के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर ने लगातार दर्ज की 5 जीत, दिल्ली को 47 रनों से दी मात,प्लेऑफ की उम्मीदें बरकार

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले गए। जिसमें…

4 days ago