T.S. Singh Dev: पीएम मोदी की तारीफ करने पर टीएस सिंहदेव को कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने लगाई फटकार पढ़िए पूरी रिपोर्ट

T.S. Singh Dev: आगामी चुनावों में भाजपा का मजबूती से सामना करने के लिए कांग्रेस का फोकस पार्टी में एकता और अनुशासन पर है। यही वजह है कि जब छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की, तो यह पार्टी नेताओं को नागवार गुजरी, शिकायत दिल्ली तक पहुंची तो सिंहदेव को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) से माफी मांगनी पड़ी। सूत्रों की मानें तो हैदराबाद में आयोजित कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सिंहदेव ने अपनी गलती मानीं और आगे से ऐसा नहीं करने का वचन दिया।

प्रधानमंत्री राज्यों के साथ भेदभाव नहीं करते- सिंहदेव

T.S. Singh Dev:  सिंहदेव ने रायगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि केंद्र से सहयोग मिलता है और प्रधानमंत्री राज्यों के साथ भेदभाव नहीं करते हैं। सिंहदेव का यह बयान कार्यसमिति की बैठक में इसलिए उठा क्योंकि भाजपा ने इसे हाथोंहाथ लपकते हुए विपक्ष के इस आरोप की हवा निकालने की कोशिश की, मोदी सरकार गैर भाजपा राज्य सरकारों के साथ भेदभाव करती है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जताई नाराजगी

T.S. Singh Dev:  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सिंहदेव के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब पूरे देश में पीएम मोदी की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस और गठबंधन दमदार तरीके से खड़े हैं तो ऐसे में उनकी तारीफ करना कतई सही नहीं है। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने अन्य नेताओं को सिंहदेव का उदाहरण देते हुए चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा अन्य नेता भी इस बात का ध्यान रखें। गौरतलब है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा से माफी मांग चुके थे, लेकिन उन्होंने आलाकमान की नाराजगी के बारे में बताया तो उन्होंने दोबारा माफी मांगने का प्रस्ताव रखा।

चिदंबरम और जयराम ने दिया था ये बयान

T.S. Singh Dev:  वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम में सिंहदेव ने सिर्फ प्रोटोकॉल का पालन किया है, वे उस कार्यक्रम में राजनीति नहीं लाना चाहते थे। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जयराम रमेश ने कहा कि पीएम हर सरकारी कार्यक्रम में कांग्रेस को कोसते हैं, लेकिन सिंहदेव ने सरकारी कार्यक्रम में उनकी आलोचना नहीं की।

टीएस सिंह देव ने कहा, ‘सॉरी’

T.S. Singh Dev: सूत्रों के मुताबिक खरगे की नाराजगी भांपते हुए टीएस सिंह देव ने खेद जताते हुए सॉरी कहा, सूत्रों ने दावा किया कि खरगे इस कदर नाराज थे कि उन्होंने “सॉरी” शब्द की उपयोगिता पर भी सवाल उठा दिए। हाल में ही छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव को बघेल सरकार में मंत्री से प्रमोट कर उप मुख्यमंत्री बनाया गया इसके बाद खरगे ने उन्हें कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में भी जगह दी, लेकिन भरी सीडब्ल्यूसी में टीएस सिंह देव पर नाराजगी जता कर खरगे ने साफ संदेश दिया कि जरूरत पड़ने पर वो वरिष्ठ नेताओं को भी नहीं छोड़ने वाले है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Aditya L-1: अंतरिक्ष में जाने के बाद आदित्य एल1 ने शुरु किया प्रयोग, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
American News: रेनो शहर में आसमान में दो विमान टकराने से पायलट की मौत, कई किलोमीटर में फैला मालवा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।