देश

Jammu-Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग का शिकार हुआ प्रवासी मजदूर, आंतकियों ने गोलियों से भूना

Jammu-Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है, जहां पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकियों ने एक प्रवासी श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके हमलावर आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में यूपी के मुकेश नामक एक मजदूर पर गोलीबारी कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Jammu-Kashmir Terror Attack: हालांकि मुकेश ने बाद में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।इससे एक दिन पूर्व श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों के हमले में एक पुलिस इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पुलिस अधिकारी पर भी हमला

Jammu-Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि यूपी के रहने वाले मुकेश को पुलवामा में आतंकियों ने गोली मार दी। इलाज के दौरान मुकेश की मौत हो गई। फिलहाल इस इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस और सेना के जवान आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं। यह घटना जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारी मसरूर अहमद वानी पर क्रिकेट मैदान में हुए हमले के एक दिन बाद हुई है। वाणी क्रिकेट खेल रही थी। इसी दौरान एक आतंकी ने उन्हें बेहद करीब से तीन गोलियां मार दीं।

एक गोली उनकी आंख में, दूसरी पेट में और तीसरी गर्दन में लगी। अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर है। इस घटना के बाद पुलवामा, अनंतनाग और श्रीनगर जैसे इलाकों में सख्ती बढ़ा दी गई है। मुख्य सड़कों, चौकियों और निकास बिंदुओं पर सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके अलावा आने-जाने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है। आपको बता दें कि सोमवार सुबह ही सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया।

इस साल अब तक 26 आतंकी मारे गए

Jammu-Kashmir Terror Attack: न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक 4 सितंबर को सुरक्षाबलों को राजौरी के नरला गांव में 3-4 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद वहां तलाशी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी। इस साल अब तक राजौरी-पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने 26 आतंकियों को मार गिराया है। 10 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए हैं।

दो संदिग्ध व्यक्ति भागने में सफल हुए थे

Jammu-Kashmir Terror Attack: सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 11 सितंबर की शाम को पतराडा के जंगली इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया गया था। दो लोगों की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए कुछ राउंड फायरिंग की गई थी। हालांकि दोनों संदिग्ध भागने में सफल रहे थे।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Manish Sisodia: शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की खारिज
PM Modi: गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, करेंगे 16 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन; गुजरात को दी 6000 करोड़ की सौगात

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

1 hour ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

2 hours ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

18 hours ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

18 hours ago

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago