PM Modi: गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, करेंगे 16 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन; गुजरात को दी 6000 करोड़ की सौगात

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के लिए अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा रेल, सड़क, पेयजल और सिंचाई जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 5,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी ने सोमवार को गुजरात में बनासकांठा जिले के अंबाजी शहर में प्रसिद्ध अंबा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पहले जब प्रधानमंत्री का काफिला अंबाजी शहर पहुंचा तो सड़क के दोनों ओर हजारों लोग खड़े थे।

PM Modi: स्थानीय नेताओं और पुजारियों ने मोदी का स्वागत किया जिसके बाद उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। अंबाजी मंदिर में पूजा करने के बाद मोदी एक सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए मेहसाणा की खेरालु तालुक के दभोदा गांव के लिए रवाना हो गए, जहां वह 5,950 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे तथा एक सभा को संबोधित करेंगे।

किन-किन जिलों में 16 विकास परियोजनाओं की होगी शुरुआत

PM Modi: एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मोदी जिन 16 विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और मेहसाणा, अहमदाबाद, बनासकांठा, साबरकांठा, महिसागर, गांधीनगर और पाटण जिलों में हैं।

मेहसाणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह जनपद भी है। इसी जिले में वडनगर स्थित है। जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म स्थान है। ऐसे में पीएम गृह राज्य के साथ अपने गृह जनपद में होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर स्थित राजभवन में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे।

क्या है  कार्यक्रम? 

PM Modi: प्रधानमंत्री मंगलवार को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर नर्मदा जिले के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भी भाग लेंगे और एकता दिवस के मौके पर राष्ट्र की तरफ से केवड़िया पहुंचकर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा। वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद 98वें ‘कॉमन फाउंडेशन कोर्स’ के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस परेड देखेंगे, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और विभिन्न राज्य पुलिस के मार्च दस्ते शामिल होंगे। पीएमओ के अनुसार वह राष्ट्रीय एकता दिवस परेड देखेंगे जिसमें बीएसएफ और विभिन्न राज्य पुलिस के मार्च दस्ते शामिल होंगे।

इसके विशेष आकर्षणों में सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स द्वारा एक साहसी शो, बीएसएफ की महिला पाइप बैंड, गुजरात महिला पुलिस द्वारा निर्देशित नृत्य कार्यक्रम, विशेष एनसीसी शो, स्कूल बैंड प्रदर्शन, भारतीय वायु सेना द्वारा फ्लाई पास्ट, जीवंत गांवों की आर्थिक व्यवहार्यता का प्रदर्शन आदि शामिल हैं।

प्रधानमंत्री की ओर से जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें एकता नगर से अहमदाबाद तक हेरिटेज ट्रेन, नर्मदा आरती के लिए प्रोजेक्ट लाइव, कमलम पार्क, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के भीतर एक पैदल मार्ग, 30 नई ई-बसें, 210 ई-साइकिल और कई गोल्फ कार्ट, एकता नगर में सिटी गैस वितरण नेटवर्क और गुजरात राज्य सहकारी बैंक का ‘सहकार भवन’ शामिल है।

पीएम मोदी करेंगे विकास परियोजनाओं का उद्घाटन 

PM Modi: पीएमओ ने कहा कि मोदी की ओर से जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा और राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा, उनमें पश्चिमी समर्पित फ्रेट कॉरिडोर का न्यू भांडू-न्यू साणंद (एन) खंड, वीरमगाम-समखिअली रेल लाइन का दोहरीकरण, कटोसन रोड-बेचराजी-मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड रेल परियोजना, मेहसाणा और गांधीनगर जिले के विजापुर तालुका और मनसा तालुका की विभिन्न ग्रामीण झीलों के पुनर्भरण के लिए परियोजना, मेहसाणा जिले में साबरमती नदी पर वलसाना बैराज, पालनपुर, बनासकांठा में पेयजल के प्रावधान के लिए दो योजनाएं, धरोई बांध आधारित पालनपुर लाइफलाइन परियोजना और 80 एमएलडी क्षमता का जल उपचार संयंत्र शामिल हैं।

प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे उनमें महिसागर जिले के संतरामपुर तालुका में सिंचाई सुविधाएं प्रदान करने की परियोजना, नरोदा-देहगाम-हरसोल-धनसुरा रोड, साबरकांठा का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, गांधीनगर जिले में कलोल नगरपालिका सीवरेज और सेप्टेज प्रबंधन के लिए परियोजना, सिद्धपुर (पाटन), पालनपुर (बनासकांठा), बायड (अरावली) और वडनगर (मेहसाणा) में सीवेज शोधन संयंत्रों के लिए परियोजनाएं शामिल हैं।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Andhra Pradesh Train Incident: आंध्र प्रदेश में हुआ ट्रेन हादसा, अबतक 13 लोगों की मौत; रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
ENG VS IND: भारत ने 20 साल बाद अंग्रेजों से किया लगान चुकता, 100 रनों से हराकर किया सेमीफाइनल का टिकट पक्का

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।