देश

Mumbai: पीएम मोदी और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस ने आरोपी कामरान को किया गिरफ्तार

Mumbai: मुंबई पुलिस की टीम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित को चूनाभट्टी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पहचान कामरान खान के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार सोमवार रात को कामरान खान ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी।

Mumbai: इसके बाद उसने जेजे अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी। इस फोन की जानकारी कंट्रोल रूम ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी गई। पुलिस ने धमकी देने वाले के फोन नंबर ट्रेस का प्रयास शुरू किया और चूनाभट्टी इलाके से कामरान खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कामरान खान से धमकी देने के मकसद के बारे में गहन पूछताछ कर रही है।

अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ है मामला

Mumbai: अधिकारिक बयान में कहा गया कि दाऊद इब्राहिम गिरोह के नाम पर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में धमकीभरा कॉल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने दावा किया कि गिरोह ने उसे पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को उड़ाने के लिए कहा था। फोन करने वाले ने जेजे अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी। आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अक्टूबर में भी एक धमकीभरा मेल आया था, जिसमें 500 करोड़ रुपये नहीं देने पर और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को नहीं छोड़ने पर पीएम मोदी और अहमदाबाद में उनके नाम के स्टेडियम को उड़ा दिया जाएगा। ईमेल में यह भी दावा किया गया था कि आतंकी संगठनों ने हमलों को अंजाम देने के लिए सारी योजना बना ली है और आतंकियों को भेज दिया है। पुलिस के अनुसार यह ईमेल यूरोप से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भेजा गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी ने मुंबई पुलिस को भी इसकी जानकारी दी थी। इसी साल जुलाई में भी मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल आया था। अज्ञात कॉलर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मोदी सरकार को निशाने बनाने की बात कही थी।

लगातार जेल से धमकी दे रहा है रियाज भाटी

Mumbai: मामले में शिकायत करने वाले नो बताया कि वो रियाज भाटी के एक मामले का गवाह है, जिसके चलते जून 2022 से लेकर अब नवंबर 2023 तक लगातार उसे गवाही न देने की धमकी दे रहा था। जिससे उसे कानूनी तौर पर राहत मिल जाए। पुलिस ने बताया है कि मामला अंडरवर्ल्ड से जुड़ा होने के चलते इसकी जांच मुंबई के क्राइम ब्रांच डिपार्टमेंट को दे दी गई है।

छोटा शकील के साथी के खिलाफ FIR की दर्ज

Mumbai: इसके पहले 20 नवंबर को मुंबई पुलिस ने भगोड़े अपराधी छोटा शकील के कथित सहयोगी रियाज भाटी के खिलाफ दर्ज जबरन वसूली मामले में जेल से एक गवाह को धमकाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

भाटी जबरन वसूली के मामले में मुंबई की एक जेल में बंद है, जिसमें शकील का रिश्तेदार सलीम फ्रूट और पांच अन्य भी आरोपी हैं। मुंबई पुलिस ने मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम के प्रावधान लागू किए थे और सभी आरोपी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

ED Raid: जांच एजेंसी की नजरों में घिरी ये दो कंपनी, जांच में 9 हजार करोड़ रुपये की मिली गड़बड़ी
Covid-19: ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक ने कोविड के दौरान कुछ ऐसा कहा जिससे मचा बवाल, जानिए पूरा मामला

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:चेन्नई और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में पहला और आईपीएल का…

14 mins ago

IPL 2024:बैंगलोर ने गुजरात को 4 विकेट से दी मात, प्वाइंट टेबल में लगाई 3 कदम की छलांग

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 52 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस…

49 mins ago

ED: यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें,ED ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग केस

ED: यूट्यूबर एल्विश यादव सांप तस्करी केस के बाद एक बार फिर मुश्किल में आ…

19 hours ago

IPL 2024:बैंगलोर और गुजरात के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 52 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस…

1 day ago

IPL 2024:12 साल बाद कोलकाता ने मुंबई को उसके घर में 24 रनों से हराया, स्टार्क के आगे नेस्तानाबूत हुई मुंबई

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 51 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स…

1 day ago

2024 Lok Sabha Election:राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने पर पीएम मोदी ने तंज कसा,बोले – डरो मत,भागो मत

2024 Lok Sabha Election:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी पर…

1 day ago