ED Raid: जांच एजेंसी की नजरों में घिरी ये दो कंपनी, जांच में 9 हजार करोड़ रुपये की मिली गड़बड़ी

ED Raid: देश की सबसे हाई-प्रोफाइल स्टार्टअप्स कंपनियों में से एक बायजू की मुसीबत बढ़ गई है। ईडी ने बायजू के खिलाफ फेमा की जांच में 9 हजार करोड़ की गड़बड़ी पाई है। ईडी ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हालांकि, कंपनी ने किसी तरह के नोटिस से इनकार किया है। दरअसल, इस साल की शुरुआत में ईडी ने बायजू से जुड़े परिसरों पर तलाशी ली थी। तलाशी और जब्ती की कार्रवाई के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया गया।

छापेमारी के दौरान ये बात आई सामने

ED Raid: बता दें कि कंपनी बायजू के नाम से लोकप्रिय ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल चलाती है। ईडी की छापेमारी यह भी पता चला है। छापे मे ये भी पता चला कि कंपनी को 2011 और 2023 के बीच (लगभग) ₹28,000 करोड़ का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने उसी अवधि के दौरान एफडीआई के रूप में 9,754 करोड़ रुपये (लगभग) भेजे। कंपनी ने विज्ञापन और विपणन खर्च में लगभग 944 मिलियन रुपये एकत्र किए हैं, जिसमें विदेश से प्राप्त धन भी शामिल है।

ईडी द्वारा सीईओ को जारी किए गए थे समन

ED Raid:  कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 से अपने वित्तीय स्टेटमेंट तैयार नहीं किए हैं और खातों का ऑडिट नहीं कराया है, जो जरूरी था। इसलिए, कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों की वास्तविकता की बैंकों से जांच की जा रही है। कई निजी व्यक्तियों से मिली शिकायतों के आधार पर इसके खिलाफ जांच शुरू की गई थी।

ईडी द्वारा की गई जांच के दौरान, संस्थापक और सीईओ रवीन्द्रन बायजू को कई समन जारी किए गए। हालांकि, वह हमेशा टालमटोल करते रहे और कभी भी जांच के दौरान उपस्थित नहीं हुए।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Covid-19: ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक ने कोविड के दौरान कुछ ऐसा कहा जिससे मचा बवाल, जानिए पूरा मामला
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में सीएम योगी की हुंकार, कहा- “डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है मफियाओं का इलाज”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।