अंतर्राष्ट्रीय

Pakistan: कंगाल पाक के तहखानों में मिली अरबों की करेंसी, 13 डिजिटल लॉकर नहीं खोल सके अफसर पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Pakistan: बदहाल इकोनॉमी और महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान के दो शहरों में अरबों रुपए की लोकल और फॉरेन करेंसी बरामद किए जाने की खबर है। ‘रावलपिंडी में एक प्लाजा के बेसमेंट में इतनी करेंसी मिली कि फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) के अफसर हैरान रह गए। इस बेसमेंट में 13 डिजिटल लॉकर मिले हैं। 24 घंटे से इन्हें खोलने की कोशिश अब तक नाकाम रही है। इसके अलावा झेलम शहर में भी इसी तरह का बेसमेंट और लॉकर मिले हैं। माना जा रहा है कि बरामद करेंसी के अलावा लॉकर्स में भी फॉरेन करेंसी है।

Pakistan: इन अभियानों के सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। छापेमारी करने वाली एफआईए विंग ने अपना ऑपरेशन शुरू करने से पहले एक सप्ताह तक स्थान का सर्वेक्षण किया। प्लाजा के डबल बेसमेंट के पार्किंग एरिया में एक छोटा सा लोहे का गेट मिला। वहां अतिरिक्त निर्माण उपकरण भी रखे हुए थे। एजेंसी की टीम ने बाहरी दीवारों को तोड़ दिया और तेज आवाज सुनी, जिससे पता चला कि पीछे खाली जगह है।

Pakistan: दीवार तोड़ने पर उन्हें एक छोटा गुप्त दरवाजा मिला जिसके पीछे 13 बड़े लोहे के लॉकर थे। परिसर में सुरक्षा प्रणालियाँ और कैमरे भी लगाए गए थे। रिपोर्टों के अनुसार, एफआईए टीम और प्लाजा मालिक के बीच उजागर धन को लेकर तीखी नोकझोंक हुई।

Pakistan: प्लाजा मालिक ने इस बात पर जोर दिया कि अधिकारी पैसा मौके पर ही छोड़ दें, जबकि एफआईए टीम ने कहा कि बरामद पैसा जब्त कर लिया जाएगा। एफआईए ने सहायता के लिए पुलिस को बुलाया। एजेंसी ने कहा, प्रारंभिक रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। जब प्लाजा के मालिक शेख इफ्तिखार आदिल से संपर्क किया गया और पैसे की जब्ती के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि परिसर में कोई बैंक संचालित नहीं हो रहा था, ऐसी सूचना मिली थी।

Pakistan: आपको बता दें अभी पाकिस्तान के पास इस वक्त कुल 8 अरब डॉलर का फॉरेक्स रिजर्व (विदेशी मुद्रा भंडार) है। इनमें 3 अरब डॉलर IMF, 2 अरब डॉलर सऊदी अरब और एक-एक अरब डॉलर UAE और चीन के हैं। जून में महंगाई दर करीब 40% थी। इसके बाद सरकार ने आंकड़े जारी ही नहीं किए।

40 करोड़ रुपए बरामद

Pakistan: ‘डॉन टीवी’ के मुताबिक रविवार शाम तक 40 करोड़ पाकिस्तानी रुपए बरामद किए जा चुके थे। इसके बावजूद FIA ने न सिर्फ खुद कोई जानकारी दी, बल्कि मीडिया की एंट्री भी रोक दी। यहां सख्त सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक रावलपिंडी में जिस प्लाजा के बेसमेंट से करेंसी बरामद हुई है, उस प्लाजा के मालिक का नाम शेख इफ्तिखार आदिल है। वो अहसास नाम के टीवी चैनल का मालिक है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इफ्तिखार और कुछ लोग मिलकर एक गैरकानूनी बैंक ऑपरेट कर रहे थे और ये तमाम पैसा मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला का है। इसमें नेता, ब्यूरोक्रेट और फौजी अफसर भी शामिल हैं।

रावलपिंडी और झेलम दोनों शहरों से अमेरिकी डॉलर, ब्रिटिश पाउंड और सऊदी रियाल बरामद किए गए हैं। हालांकि जांच एजेंसियां अब किसी भी तरह की खबर बाहर नहीं आने दे रहीं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

New Parliament Building: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने छेड़ा नया राग,नई संसद में नमाज पढ़ने की जगह को लेकर उठाई मांग
IndiaCanada: ख़ालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह ने हिंदुओं को धमकाया, कहा- “कनाडा छोड़ो भारत जाओ”

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:चेन्नई और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में पहला और आईपीएल का…

7 hours ago

IPL 2024:बैंगलोर ने गुजरात को 4 विकेट से दी मात, प्वाइंट टेबल में लगाई 3 कदम की छलांग

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 52 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस…

8 hours ago

ED: यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें,ED ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग केस

ED: यूट्यूबर एल्विश यादव सांप तस्करी केस के बाद एक बार फिर मुश्किल में आ…

1 day ago

IPL 2024:बैंगलोर और गुजरात के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 52 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस…

1 day ago

IPL 2024:12 साल बाद कोलकाता ने मुंबई को उसके घर में 24 रनों से हराया, स्टार्क के आगे नेस्तानाबूत हुई मुंबई

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 51 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स…

1 day ago

2024 Lok Sabha Election:राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने पर पीएम मोदी ने तंज कसा,बोले – डरो मत,भागो मत

2024 Lok Sabha Election:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी पर…

2 days ago