IndiaCanada: ख़ालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह ने हिंदुओं को धमकाया, कहा- “कनाडा छोड़ो भारत जाओ”

IndiaCanada: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को आरोपी ठहराने का झूठा मामला सामने आया है। दोनों देशों की सरकारों की इस बेबुनियादी मामले पर आपस में ठनी हुई है। इस मामले में कनाडा ने भारत के एक राजनयिक को बर्खास्त भी कर दिया। भारत ने कनाडा के आरोप को झूठा बताते हुए ‘जैसे को तैसा’ करते हुए कनाडा के ओलिवियर सिल्वेस्टेर नाम के राजनयिक को बर्खास्त करते हुए देश छोड़ने के लिए कह दिया। पर भारत पर इस बेबुनियादी आरोप के बाद खालिस्तानियों ने भी भारत और हिंदुओं के खिलाफ एक बार फिर से जहर उगलना शुरू कर दिया है।

खालिस्तानी नेता ने भारतीयों को दी कनाडा छोड़ने की धमकी

IndiaCanada: भारत में प्रतिबंधित सिख्‍स फॉर जस्टिस (एसएफजे) जो खालिस्‍तान आंदोलन को आगे बढ़ा रहा है, उसके मुखिया गुरवंत सिंह पन्‍नू ने कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को धमकाया है। पन्‍नू ने भारतीय-कनाडाई हिंदुओं को कनाडा छोड़कर चले जाने के लिए धमकाया है। भारत और कनाडा के बीच खालिस्‍तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या को लेकर तनातनी जारी है। पन्‍नू का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसे भारत को धमकाते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही उसने 29 अक्‍टूबर के वैंकुवर में जनमत संग्रह के लिए कनाडा में बसे सिखों से वोटिंग करने के लिए कहा है।

पन्‍नू का वीडियो सुनकर आपको वही दिन याद आ जाएंगे जो सन् 1990 के दशक में कश्‍मीरी पंडितों को देखने पड़े थे। पन्‍नू को भारत ने आतंकी घोषित किया हुआ है। पन्‍नू को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘ भारतीय-हिंदू, आपने कनाडा के संविधान का अपमान किया है। आपकी जगह भारत है।

कनाडा को छोड़ दो, भारत चले जाओ। खालिस्तान समर्थक सिख हमेशा कनाडा के प्रति वफादार रहे हैं और उन्होंने हमेशा कनाडा का पक्ष लिया है। उन्‍होंने कनाडा के संविधान और कानून का सम्‍मान किया है।’ भारत ने एसएफजे को साल 2019 में बैन कर दिया था।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Women Reservation Bill: महिला आरक्षण पर चल रही हैं लोकसभा में बहस, वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने किया स्वागत
Rajinikanth: BCCI से रजनीकांत को मिला खास सम्मान, वर्ल्ड कप 2023 को लेकर ‘जेलर’ कलाकार को किया गया आमंत्रित

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।