New Parliament Building: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने छेड़ा नया राग,नई संसद में नमाज पढ़ने की जगह को लेकर उठाई मांग

New Parliament Building

New Parliament Building: मंगलवार (19 सितम्बर, 2023) गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नई संसद भवन की इमारत में सासंदों ने प्रवेश किया। शफीकुर्रहमान बर्क ने संसद भवन के बाहर प्रेस से बात करते हुए विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि देखिए नवाज पढ़ने के लिए तो जगह यहाँ भी नहीं है। नई संसद में भी मुसलमानों के नमाज के लिए भी जगह होनी चाहिए थी। इन लोगों ने नफरत फैला रखा है। क्या जगह देंगे, मुसलमान से नफरत फैला रखी है।

शफीकुर्रहमान बर्क : नई संसद में नमाज के लिए जगह होनी चाहिए या नहीं…

New Parliament Building: पत्रकारों ने जब सपा सांसद से दोबारा पूछा तो उनका वो ही जबाव था जो पहले था। उन्होंने फिर कहा कि “नई संसद में नमाज के लिए जगह होनी चाहिए थी या नहीं? तो बर्क ने सीधे कहा, “होनी चाहिए नमाज के लिए जगह, मुसलमानों के लिए जब नमाज का वक़्त हो जाता है तो उनके लिए भी कोई जगह होनी चाहिए थी लेकिन अभी उन्होंने देखी नहीं है कि है या नहीं है।

 

शफीकुर्रहमान बर्क का विवादों से है गहरा नाता

 

New Parliament Building: आपको बता दें कि शफीकुर्रहमान बर्क का विवादों से बहुत पुरान नाता है। इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके है। जब भी कोई मौका मिलता है तब ही वो विवादित बयान देते है। अभी हाल ही में अयोध्या में खुदाई के दौरान मिली मूर्तियों पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था कि वहाँ मस्जिद थी और हमेशा मस्जिद ही रहेगी।इससे पहले भी एक बार उन्होंने कहा था कि वंदे मातरम इस्लाम के खिलाफ और मुस्लिम इसका पालन नहीं कर सकते।

 

New Parliament Building: गौरतलब है कि सपा सासंद बर्क ने इससे पहले भी तालिबान का समर्थन करते हुए कहा था कि अफगानिस्तान पर तालिबान कब्जा हर तरह से जायज है। वहीं मु्स्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने का समर्थन किया था और कहा था कि स्कूल और काॅलेजों में हिजाब पहनने की परमिशन दी जानी चाहिए। हलाला का भी जोरदार बचाव किया था।

 

New Parliament Building: PM मोदी ने किया था बर्क का जिक्र

 

New Parliament Building: नए संसद भवन में विशेष सत्र के पहले दिन 18 सितम्बर, 2023 को संसद में 75 साल की संसदीय यात्रा पर जब चर्चा हो रही थी। तब चर्चा की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण से की थी। उस दौरान उन्होंने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में ऐसे सांसद भी हैं जो कि 93 साल के है जो कि अभी भी सदन में मौजूद हैं। यह किसी और का नहीं बल्कि शफीकुर्रहमान बर्क का जिक्र कर रहे थे।

 

ये भी पढ़ें…

IndiaCanada: ख़ालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह ने हिंदुओं को धमकाया, कहा- “कनाडा छोड़ो भारत जाओ”
Women Reservation Bill: महिला आरक्षण पर चल रही हैं लोकसभा में बहस, वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने किया स्वागत
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।