ताजा ख़बरें

DCvRR: रोचक मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को 12 रनों से दी मात, जारी रखा अपना विजय रथ

DCvRR: आईपीएल 2024 का 9 वाँ मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज कर ली है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी। और 12 रनों से मैच हार गई।

आपको बता दें कि यह राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी जीत है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, इस जीत में साथ राजस्थान की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है। इस टीम ने भी चेन्नई की तरह दोनों मैच जीते हैं लेकिन नेट रनरेट के आधार पर राजस्थान दूसरे स्थान पर है।

राजस्थान की पारी पर एक नजर

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर कुछ खास नहीं कर सके और जल्दी आउट हो गए। जायसवाल 5 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए तो वहीं जोश बटलर 11 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। उनसे बाद बल्लेबाजी करने आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन भी 15 रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए।

उस समय तो ऐसा लग रहा था मानों राजस्थान की नैया डूब रही हैं लेकिन कप्तान संजू सैमसन ने अश्विन को बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया। और अश्विन ने भी कप्तान की उम्मीदों को पूरा करते हुए तेज तर्रार 19 गेंदों पर 3 चक्कों की मदद से 29 रनों की पारी खेली। उनके बाद रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने पारी को संभाला ध्रुव जुरेल 12 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए।

उनके बाद सिमरन हेटमायर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे सिमरन हेटमायर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 7 गेंदों पर 14 रन बनाए और रियान पराग ने 45 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली। ये दोनों ही बल्लेबाज राजस्थान के लिए नाबाद रहे। और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।दिल्ली की ओर खलील अहमद और मुकेश कुमार ने एक एक विकेट हासिल किए। तो वहीं, अक्षर पटेल,कुलदीप यादव और एनर‍िच नॉर्ट्जे ने भी एक एक विकेट प्राप्त किए है।

दिल्ली के बल्लेबाज हुए फ्लॉप

लक्ष्य का पीछे करने मैदान पर उतर दिल्ली के बल्लेबाजों में डेविड वॉर्नर और ट्रिस्टन स्टब्स को छोड़ दें तो बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे है। डेविड वॉर्नर ने 49 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि वो 1 रन से अपना अर्धशतक लगाने से चूक गए। जबकि स्टब्स ने 23 गेंदों में 44 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन जीत दिलाने में विफल रहे उनके अलावा अक्षर पटेल 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

वहीं, कप्तान ऋषभ पंत 28 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि मिचेल मार्श 23 रन ही बना सके। वहीं, इंपैक्ट प्लेयर अभिषेक पोरेल 9 रन ही बना सके।आवेश ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 29 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया। इनके अलावा नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रिक्की बुई, ट्रिस्टन स्टब्स, एनर‍िच नॉर्ट्जे, कुलदीप यादव, सुमित कुमार, खलील अहमद, मुकेश कुमार।

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, रियान पराग, संजू सैमसन, सिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बॉल्ट, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

माफिया Mukhtaar Ansari की 60 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत,हॉस्पिटल में कराया गया था भर्ती
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:बैंगलोर और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 58वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के…

13 hours ago

IPL 2024:हेड और अभिषेक के तूफान में उड़ा लखनऊ , 166 रनों के लक्ष्य को 9.4 ओवर में बिना विकेट के चेज कर जीता मुकाबला

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 57 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स…

13 hours ago

IPL 2024:प्ले ऑफ की रेस हुई रोमांचक, दिल्ली ने राजस्थान को 20 रनों से हराया

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 56 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के…

2 days ago

IPL 2024:राजस्थानऔर दिल्ली के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 56 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के…

3 days ago

IPL 2024:सूर्या के शतक की बदौलत हैदराबाद को मिली हार, जीत की पटरी पर आई मुंबई 7 विकेट से जीता मुकाबला

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 55 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के…

3 days ago

IPL 2024:हैदराबाद और मुंबई के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 55 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के…

4 days ago