माफिया Mukhtaar Ansari की 60 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत,हॉस्पिटल में कराया गया था भर्ती

Mukhtar Ansari

माफिया Mukhtaar Ansari का नाम किसने नहीं सुना होगा। बात करें पूर्वांचल की तो वहां हर कोई मुखतार अंसारी के नाम से वाकिफ होगा। गाजीपुर में जन्मे मुख्तार अंसारी के परिवार की पहचान एक प्रतिष्ठित राजनीतिक खानदान से है। मुख्तार के दादा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष और स्वतंत्रता सेनानी थे। मु्ख्तार अंसारी पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। मुख्तार अपना गैंग जेल से ही चलाया करता था।

आपको बता दें कि जेल में बंद माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। बांदा जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था। गाजीपुर में मुख्तार के घर के बाहर लोगों की भीड़ बढ़ रही है। बांदा, गाजीपुर, समेत कई जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई है।

योगी आदित्यनाथ की अहम बैठक

इस समय अंसारी की मौत के बाद यूपी में हाई अलर्ट और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक अहम बैठक बुलाई है। सभी बड़े अधिकारी उस बैठक में मौजूद हैं और कानून व्यवस्था को लेकर मंथन किया जा रहा है। अभी के लिए अंसारी की मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है जिसमें कहा गया है कि हार्ट अटैक की वजह से ही अंसारी की मौत हुई है।

मुख्तार अंसारी को आईसीयू में कराया गया था भर्ती

मुख्तार अंसारी को आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही थी 9 डॉक्टरों की टीम निगरानी में जुटी हुई थी। हार्ट और पल्स रेट असामान्य हो रही है। मुख्तार अंसारी के वकील नसीम हैदर भी पहुंचे, उन्होंने कहा, ‘मुझे सूचना मिली कि उन्हें यहां लाया गया है, इसलिए मैं यहां आया हूं।

मुख्तार अंसारी और उनके परिवार ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। मुख्तार के सांसद भाई अफजाल अंसारी ने कहा था कि उनके भाई ने उन्हें खाने दो बार जहर दिए जाने का दावा किया है। हालांकि बांदा जेल प्रशासन ने मुख्तार और उनके परिवार के दावे को नकार दिया था।

सुनवाई के दौरान लगाया था आरोप

60 वर्ष के हो चुके मुख्तार ने सुनवाई के दौरान अदालत में आरोप लगाया था कि जेल में उसकी हत्या का प्रयास किया जा रहा है। उसे खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ रही है। मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने जेल प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी थी।

मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर व मऊ समेत अन्य संवेदनशील जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर पुलिस लाइन से भारी संख्या में फोर्स निकाली जा रही है। सूचना मिली है कि मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

मुख्तार अंसारी के दो भाई हैं। जिनमें अफजाल अंसारी वर्तमान में गाजीपुर से सांसद है। वहीं मुख्तार ने खुद पांच पर विधायक रहा है। वहीं उसने तीन बार तो जेल में ही रहकर चुनाव जीता था। 2022 का विधानसभा चुनाव उसने नहीं लड़ा बल्कि उसने अपने बड़े बेटे अब्बास अंसारी को इस सीट से लड़वाया और वहां से उसने जीत हासिल की, वहीं अब्बास अंसारी भी इस वक्त जेल में बंद है। वही मुख्तार की पत्नी शाइस्ती परवीन और छोटा बेटा उमर अंसारी भी फरारा चल रहे है। दोनों के ऊपर कई मुकदमे दर्ज है।

Written By-Poline Barnard.

ये भी पढ़ें…

Mathura: दबंगों ने मांगा था अवैध टैक्स नहीं दिया तो कर दी ओमवीर की पिटाई
By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।