ताजा ख़बरें

National Emblem: पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अनावरण, मजदूरों से भी की बात

National Emblem: पीएम मोदी ने शोमवार 11 जुलाई को सुबह नए संसद भवन की भव्य इमारत की छत पर कांस्य से बना राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अनावरण किया। लोगों के साथसाथ पीएम मोदी भी अशोक स्तंभ के अनावरण के दौरान काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने अनावरण के बाद संसद भवन के काम में लगें मजदूरों से बात की और उनका हालचाल जाना।

पीएम मोदी का ये रूप आप पहले भी कई मौकों पर देख चुके हैं। मोदी का ऐसा आत्मीय व्यवहार लोगो को स्तब्ध करने के साथ ही उनका मन भी मोह लेता हैं। वहाँ मौजूद लोगों में पीएम मोदी को देखने की होड़ सी लग गई। हर कोई पीएम मोदी से हाथ मिलाना चाहता था और उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे।

मोदी जी तो अपने मोदी  है किसी को भी निराश नहीं करते, उन्होंने लोगों के साथ हाथ भी मिलाया और सेल्फी भी खिचवाई। राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ के अनावरण के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहे।

अशोक स्तंभ की खासियत आप भी जानेंगे तो प्रफुल्लित होना लाजिमी हैं। अशोक स्तंभ की लंबाई 6.5 मीटर है और इसका वजन की बात करे तो 9 हजार 500 किलाग्राम है। 

इसे नए संसद भवन के सेंट्रल फोयर  के शीर्ष पर स्थापित किया गया है। आप को बता दें कि 6.5 मीटर ऊंचे राष्ट्रीय प्रतीक को सपोर्ट देने के लिए साढ़े 6 हजार किलोग्राम का सपोर्टिंग स्ट्रक्चर बनाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक की ढलाई की अवधारणा और प्रक्रिया, मिट्टी मॉडलिंग और कंप्यूटर ग्राफिक्स से लेकर कांस्य कास्टिंग और पॉलिशिंग तक की तैयारी के आठ अलगअलग चरणों में की गई है।

उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ ने सेंट्रल विस्टा के अनावरण को लेकर कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आज नए संसद भवन के शीर्ष पर स्थापित राष्ट्रीय चिह्न ‘अशोक स्तंभ’ का अनावरण किया गया है।
भारत की लोक-धर्मिता को प्रकट करता यह राष्ट्रीय प्रतीक देश की सर्वोच्च पंचायत को लोक-कल्याण व राष्ट्र के सशक्तिकरण के लिए अनंत काल तक प्रेरित करता रहेगा।
जय हिंद!

वहीं AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अनावरण को लेकर कहा कि संविधान संसद, सरकार और न्यायपालिका की शक्तियों को अलग करता है। सरकार के प्रमुख के रूप में, पीएम मोदी ने नए संसद भवन के ऊपर राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण नहीं करना चाहिए था। लोकसभा का अध्यक्ष LS का प्रतिनिधित्व करता है जो सरकार के अधीनस्थ नहीं है और पीएम मोदी ने सभी संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन किया है।

संसद भवन की इमारत होगी शानदार और जानदार

सेंट्रल विस्टा परियोना के अंतर्गत बनने वाली संसद भवन की नई इमारत करीब 65,400 स्क्वायर मीटर में बनाई जाएगी और यह भव्य कलाकृतियों से युक्त होगी। इमारत एक तिकोना ढांचा होगा और इसकी ऊंचाई पुरानी इमारत जितनी ही होगी।

इसमें एक बड़ा संविधान हॉल, सांसदों के लिए एक लाउन्ज, एक लाइब्रेरी, कई कमेटियों के कमरे, डाइनिंग एरिया जैसे कई कम्पार्टमेंट होंगे। बता दें कि इसके लोकसभा चैंबर में 888 सदस्यों के बैठने की क्षमता होगीजबकि राज्यसभा में 384 सीट होंगी।

गौरतलब है कि पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है सेंट्रल विस्टा परियोजना। इस परियोजना की खासियत की बात करें तो एक केंद्रीय सचिवालय का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक तीन किलोमीटर लंबेराजपथमें भी परिवर्तन करने की योजना (प्रस्तावित) है।

पीएम मोदी ने सितंबर साल 2019 में सेंट्रल विस्टा योजना की घोषणा की थी और प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2020 दिसंबर को इस योजना का श्रीगणेश भी कर दिय़ा था।

सेंट्रल विस्टा का मतलब ही है सबको एक साथ बनाना और इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री और उप राष्ट्रपति के आवास के साथ कई नए कार्यालय भवन और मंत्रालय के कार्यालयों के लिए केंद्रीय सचिवालय का निर्माण किया जाना है।

ये भी पढ़े…

Madhya Pradesh: भटकता रहा गरीब पिता, एंबुलेंस न मिलने से मासूम के शव को गोदी में लेकर कई घंटों तक बैठा रहा 8 वर्षीय भाई
Sankalp Rally: जिहादियों के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने जंतर मंतर पर निकाली संकल्प रैली, गूंजा नारा-“संविधान से चलेगा देश, जिहाद से नहीं”
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू,13 राज्यों की 88 सीटों पर होंगे मतदान

Loksabha Election 2024:पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो चुका है। दूसरे चरण की…

23 hours ago

IPL 2024:कोलकाता के बल्लेबाज करेंगे धमाल या पंजाब के गेंदबाज मरेंगे मैदान जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 42 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स…

23 hours ago

IPL 2024:आरसीबी ने खत्म किया हार का सूखा, फ्लॉप रहा हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम; बैंगलोर के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 41 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर…

23 hours ago

Akhilesh Yadav Nomination:अखिलेश यादव कन्नौज से देंगे बीजेपी को टक्कर,चौथी बार दाखिल किया नामांकन

Akhilesh Yadav Nomination: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट…

2 days ago

IPL 2024: क्या हैदराबाद के तूफान को रोक पाएगी बैंगलोर, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 41 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स…

2 days ago