ताजा ख़बरें

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की सरकार गिरेगी या बचेगी? अविश्र्वास प्रस्ताव पर आज होगी वोटिंग

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की मुश्किलें बढ़ी गई है और आज अविश्र्वास प्रस्ताव पर  नेशनल असेंबली में मतदान होगा। इससे पहले इमरान खान ने देश को संबोधित करते हुए कहा है कि हमारे देश को लिए मेरा संदेश है कि मैं आखिरी गेंद तक पाकिस्तान के लिए हमेशा लड़ता रहा हूं और लड़ता रहूंगा।

गौरतलब है कि देश में जारी सियासी घमासान के बीच  सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को जोर का झटका दे दिया। उच्चतम न्यायालय ने संसद की कार्रवाई को गलत बताते हुए आदेश देते हुए कहा है कि इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना ही होगा।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने पार्टी सूत्रों के हवाले से कहा है कि पीटीआई में राष्ट्रीय व प्रांतीय विधानसभाओं में अपने विधायकों के इस्तीफे पर भी विचार चल रहा है, क्योंकि इमरान खान के नेशनल असेंबली में शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के वक्त हारने की आशंका है। अगर वे अविश्वास प्रस्ताव हार जाते है तो वे संसद भंग करने की सिफारिश कर सकते है।

उधर सूत्रों कि माने तो  विपक्ष ने देशभर में रैलियां करने की योजना बनाई है। विपक्ष इस्लामाबाद में साझा रैली भी निकाल सकता है। माना जा रहा है कि लंबे समय से लंदन में रह है पाकिस्तान के अपदस्त प्रधानमंत्री नवाज शरीफ  वर्चुअल माध्यम से रैली को संबोधित कर सकते है।

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की तरफ से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि हमारे नेता ने कहा है वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मायूस हैं, लेकिन कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा है कि कोर्ट के फैसले के मुताबिक ही संसद की कार्यवाही आगे बढ़ाई जा रही है। हालांकि, अविश्वास प्रस्ताव का विरोध कहना हमारा हक है। उन्होंने एक बार फिर विदेशी साजिश का आरोप दोहराया और कहा कि इसकी जांच जरूरी है।

नेशनल असेंबली ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के खिलाफ वोटिंग से पहले हंगामा शुरू हो गया है। इस दौरान स्पीकर ने कहा कि, विदेशी साजिश पर भी बात हो। हालांकि, विपक्षी नेता शाहबाज शरीफ इस पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि, सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक ही कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि, जो हो गया वह हो गया, लेकिन अब आप संविधान व लोकतंत्र के साथ खड़े हों।

विपक्ष का 196 सांसदों के समर्थन का दावा

नेशनल असेंबली में मतदान से पहले पाकिस्तान के विपक्ष की ओर से बड़ा दावा किया गया है। विपक्ष का दावा है कि  उनके पास 196 सांसदों का समर्थन है। इस बीच विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने कहा है कि उन्हें आज की कार्यवाही से बड़ी उम्मीद है।

वोटिंग से पहले विपक्ष ने बनाई कारगर रणनीति

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले विपक्षी दल के नेताओं की एक बैठक ह्ई और इसमें पीपीपी के बिलावल भुट्टो, पीएनएल की मरियम नवाज जैसे कई विपक्ष के नेता शामिल हुए हैं। खबरों के मुताबिक, यह बैठक पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री को लेकर बुलाई गई है।

Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू,13 राज्यों की 88 सीटों पर होंगे मतदान

Loksabha Election 2024:पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो चुका है। दूसरे चरण की…

4 days ago

IPL 2024:कोलकाता के बल्लेबाज करेंगे धमाल या पंजाब के गेंदबाज मरेंगे मैदान जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 42 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स…

4 days ago

IPL 2024:आरसीबी ने खत्म किया हार का सूखा, फ्लॉप रहा हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम; बैंगलोर के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 41 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर…

4 days ago

Akhilesh Yadav Nomination:अखिलेश यादव कन्नौज से देंगे बीजेपी को टक्कर,चौथी बार दाखिल किया नामांकन

Akhilesh Yadav Nomination: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट…

4 days ago

IPL 2024: क्या हैदराबाद के तूफान को रोक पाएगी बैंगलोर, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 41 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स…

4 days ago