खेल-कूद

Neeraj Chopra: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने फिर जीता गोल्ड, खेल मंत्री ने दी बधाई

Neeraj Chopra: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्टार जैवलिन थ्रोअर और गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर बड़ा धमाका किया है। हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया। इसी के साथ नीरज ने इतिहास रच दिया। वह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए।

उन्होंने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की है। भारत के किशोर जेना पांचवें स्थान पर रहे जिन्होंने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 84.77 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका। वहीं डी पी मनु छठे स्थान पर रहे जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 84.14 मीटर का था। विश्व चैम्पियनशिप में यह पहली बार हुआ है कि शीर्ष आठ में तीन भारतीय रहे हों। यह चैंपियनशिप 1983 से हो रही है और पहली बार किसी भारतीय एथलीट ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

नीरज चोपड़ा ने फाइनल में प्रवेश कर पेरिस ओलंपिक्स 2024 के लिए पहले ही क्वालिफाई कर लिया है। नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल रहा इसके बाद दूसरे में उन्होंने 86.32 मीटर, 84.64 मीटर , 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के थ्रो फेंके दूसरे नंबर पर रहे पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87 . 82 मीटर के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता है। चेक गणराज्य के याकूब वालेश ने 86 . 67 मीटर के साथ ब्रोंज मेडल जीता है। वहीं, नीरज चोपड़ा के नाम खेल के सारे खिताब हो गए हैं

हर प्रयास में उनका स्कोर 80 मीटर के पार

Neeraj Chopra: फाइनल में 88.17 मीटर की दूरी हासिल के अलावा नीरज चोपड़ा ने तीसरे प्रयास में 86.32, चौथे प्रयास में 84.64, पांचवें प्रयास में 87.73 और छठे प्रयास में 83.98 मीटर की दूरी तय की।

पाकिस्तान के नदीम को नीरज ने दी बधाई

Neeraj Chopra: नीरज के बाद दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के अशरफ नदीम रहे जिन्होंने 87.82 मीटर की दूरी हासिल की। इस तरह नदीम ने विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। फाइनल खत्म होने के बाद नीरज ने नदीम को गले लगाकर बधाई दी।

पीएम मोदी ने दी बंधाई

Neeraj Chopra: इस ऐतिहासिक जीत के बाद देश भर से उन्हें बधाई दी जा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से गोल्डन बॉय को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “प्रतिभाशाली नीरज उत्कृष्टता का उदाहरण हैं। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है, बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई।”

खेल मंत्री ने दी शुभकामनाएं

Neeraj Chopra: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि “भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन बॉय ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता जीती। पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है और यह क्षण भारतीय खेल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।”

वहीं नीरज सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट के बीच सबसे अलग नजर आ रहे थे। नीरज पहले स्थान पर जबकि अशरफ नदीम दूसरे पर। वहीं तीसरे स्थान पर चेक रिपब्लिक के याकुब वाडलेज्च रहे जिन्होंने 86.67 मीटर की दूसरी हासिल की और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Arjun Tendulkar Girlfriend: अर्जुन तेंदुलकर की गर्ल फ्रेंड ने द हंड्रेड लीग में मचाई तबाही,हैरान हो उठे क्रिकेट प्रेमी पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Amit Shah in Rajasthan: गृहमंत्री अमित शाह ने गहलोत पर साधा निशाना,कहा-“डायरी लाल मत रखना नहीं तो गहलोत जी हो जाएंगे नाराज”

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

9 hours ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

10 hours ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

1 day ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

1 day ago

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago