Amit Shah in Rajasthan: गृहमंत्री अमित शाह ने गहलोत पर साधा निशाना,कहा-“डायरी लाल मत रखना नहीं तो गहलोत जी हो जाएंगे नाराज”

Amit Shah In Rajasthan
Amit Shah in Rajasthan: राजस्थान के गंगापुर में IFFCO की ओर से आयोजित ‘सहकार किसान सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि ” घर में कोई भी डायरी हो, मगर उसका रंग लाल मत रखना, गहलोत जी नाराज हो जाएंगे और साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लाल डायरी से बेहद डरे हुए हैं लेकिन वे डर क्यों रहे हैं?…लाल डायरी के अंदर काले कारनामें छुपे हुए हैं। लाल डायरी में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का ब्यौरा है।”

mit Shah in Rajasthan: केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने लोगों से पूछने के अंदाज में कहा कि “2024 में मोदी जी को पीएम बनाना चाहते हैं या नहीं? और वो यहीं नहीं रूके उन्होंने सीएम गहलोत को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि आप चाहे तो इस्तीफा देकर चुनाव में उतरें और दो-दो हाथ कर लें…”

mit Shah in Rajasthan: उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने हमारे अंतरिक्ष मिशन को नई गति और ऊर्जा दी हैं। आज मैं नारे लगाने वालों से कहना चाहता हूं कि अगर उन्होंने नारे लगाने के बजाय चंद्रयान को आगे बढ़ाया होता तो नारे लगाने की नौबत नहीं आती।” 

mit Shah in Rajasthan: आपको बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत में ही कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता नारेबाजी लगाने लगे थे। इस पर अमित शाह ने कहा कि गहलोत साहब ने कुछ लोग भेजे हैं, कुछ देर अपना कार्यक्रम करने के बाद लौट जाएंगे, उनके नारे लगाने दीजिए, कोई वहां न जाए और वे थककर अपने आप लौट जाएंगे।

ये भी पढ़ें…

Saurabh Ganguly 11: सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी अपनी पसंदीदा 15 सदस्यीय भारतीय टीम, किसको मिली जगह किसको किया बाहर पढ़िए पूरी रिपोर्ट
G 20 Summit: 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में होगा G 20 समिट, दिल्ली हो जाएगी सील
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।