अपराध

Agnipath Scheme Protest Live: ‘अग्निपथ’ को लेकर उपद्रवियों ने पूरे देश में काटा बवाल ही बवाल, खबर इंडिया की टीम से की अभद्रता

Agnipath Scheme Protest Live: ‘अग्निपथ’ को लेकर उपद्रवियों ने पूरे देश मे कटा बवाल ही बवाल, खबर इंडिया की टीम मौके पर मौजूद, यमुना एक्सपैस-वे टप्पल इंटरटेंज के पास उपद्रवियों ने अग्निपथ को लेकर बवाल काट रखा है। हमारे संवाददाता केशव मालान से भी उपद्रवियों ने अभद्रता की है। जब खबर इंडिया ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग कर रहे थे तब उनकों बीच में रोका गया। उनके कैमरे को छीना गया और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया और साथ ही देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भी भद्दी गालियां दी गई।

agnipath protest tappal aligadh

खबर इंडिया के संवाददाता केशव मालान से उपद्रवियों ने की अभद्रता

Agnipath Scheme Protest Live: आप को बता दें कि हमारे संवाददाता केशव मालान ग्राउंड जीरों पर मौजूद है और उन्होंने आंखों देखा हाल बताते हुए कहा कि अग्नीपथ योजना के विरोध में सुबह हजारों की संख्या में अलीगढ़ पलवल हाईवे के बाद यमुना एक्सप्रेस- वे को जाम किया गया (दोनों लाइनों को) जो कि उपद्रव के बाद अभी तक जाम है कई गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए दो रोडवेज की गाड़ियों में आग लगा दी गई एक गाड़ी को पुलिस ने बचा लिया दूसरी जलकर राख हो गई पुलिस के लाठीचार्ज के बाद नाराज छात्रों ने पुलिस पर पथराव कर दिया है पथराव में कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। हालात काबू से बाहर हो गए। सीओ मौके पर मौजूद है और हालात को काबू करने की कोशिश कर रहे है। उपद्रवियों को पुलिस लगातार समझाने की कोशिश कर रही है को कानून को हाथ में न लें। हमारे सांवाददाता उस बस में ही मौजूद थे जब उपद्रवियों ने बस को रोका और सब यात्रियों को बस से उतारकर बस को आग के हवाले कर दिया। जब हमारे संवाददाता ने उपद्रवियों को समझाने की कोशिश की तो उनकों खबर को कवर करने से रोका गया। सूत्रों से खबर आई रही है किया सीओ खैर को भी गंभीर चौटे आयी है। उनका इलाज टप्पल के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

Agnipath Protest

Agnipath Scheme Protest Live: अग्निपथ योजना है क्या?

गौरतलब है कि दिलों में देश सेवा करने का जुनून पाले युवाओं को हो गया सपना पूरा, अग्निपथ भर्ती योजना(Agnipath recruitment scheme) के तहत अब देश के युवाओं को देश सेवा के लिए 4 वर्ष का मौका मिलेगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें नौकरी से छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा।

देश की सेवा की भावना रखने वाले युवाओं को मौका मिलेगा। सेना में शॉर्ट और लॉन्ग टर्म नौकरी का मौका मिलेगा। तीनों सेनाओं में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी। आपको बता दें कि हाल ही में तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष अग्निपथ भर्ती योजना का प्रस्ताव रखा था। इसके अलावा सेना में 25 फीसदी जवान बने रह पाएंगे जो निपुण और सक्षम होंगे। हालांकि, ये भी तभी संभव रहेगा अगर उस समय सेना में भर्तियां निकलीं हों। इस प्रोजेक्ट की वजह सेना को करोड़ों रुपये की बचत भी हो सकती है। एक तरफ पेंशन कम लोगों को देनी पड़ेगी तो वहीं दूसरी तरफ वेतन में भी बचत हो जाएगी।

अग्निपथ योजना का विवरण

  • युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती कराया जाएगा।
  • इस दौरान अग्निवीरों को आकर्षण वेतन मिलेगा।
  • सेना की चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को भविष्य के लिए और भी ऑफर दिए जायेंगे।
  • चार साल की नौकरी के बादसेवा निधि पैकेज मिलेगा।
  • इस योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले ज्यादातर जवानों को चार साल बाद मुक्त कर दिया जाएगा। हालांकि, कुछ जवान अपनी नौकरी को जारी रख सकेंगे।
  • 5 साल से 21 साल के युवाओं को मौका मिलेगा।
  • ट्रेनिंग 10 हफ्ते से 6 महीने तक होगी।
  • 10/12वीं के छात्र के छात्र कर सकेंगे आवेदन।
  • 90 दिन अग्निवीरों की पहली भर्ती होगी।
  • अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है, तो उसके परिजनों को सेवा निधि को सेवा निधि सहित1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी। इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा।
  • वहीं, अगर कोई अग्निवीर डिसेबिलहो जाता है, तो उसे 44 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी। इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन मिलेगा।
  • पूरे देश में मेरिट के आधार पर भर्तियां होंगी, जो लोग इन भर्ती परीक्षा में चयनित होंगे। उन्हें चार साल के लिए नौकरी मिलेगी।
Agniveer: 20 तारीख को अग्निपथ योजना के खिलाफ दिल्ली जाने की तैयारी में अलीगढ़ के युवा
Agnipath Live Update: अग्निपथ स्कीम के विरोध में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने काटा बवाल, ट्रेन में भी लगाई आग
Agnipath: 6.9 लाख के सलाना पैकेज के साथ सेना में युवाओं को 4 साल की सेवा देने का मिल गया मौका

 

 

Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:चेन्नई और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में पहला और आईपीएल का…

3 hours ago

IPL 2024:बैंगलोर ने गुजरात को 4 विकेट से दी मात, प्वाइंट टेबल में लगाई 3 कदम की छलांग

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 52 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस…

4 hours ago

ED: यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें,ED ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग केस

ED: यूट्यूबर एल्विश यादव सांप तस्करी केस के बाद एक बार फिर मुश्किल में आ…

21 hours ago

IPL 2024:बैंगलोर और गुजरात के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 52 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस…

1 day ago

IPL 2024:12 साल बाद कोलकाता ने मुंबई को उसके घर में 24 रनों से हराया, स्टार्क के आगे नेस्तानाबूत हुई मुंबई

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 51 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स…

1 day ago

2024 Lok Sabha Election:राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने पर पीएम मोदी ने तंज कसा,बोले – डरो मत,भागो मत

2024 Lok Sabha Election:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी पर…

2 days ago