Delhi News: दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता बढ़ने पर डीएमआरसी ने लिया एक्शन, अब अश्लीलता फैलाने वालो पर होगी कड़ी कार्रवाई

metro

Delhi News: दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता आजकल बढ़ती ही जा रही है। इसी कारण से डीएमआरसी ने अश्लीलता फैलाने के खिलाफ कठोर फैसला लिया है, जिसमें दो नंबर जारी किए थे। गलत हरकत करने वालो की जानकारी देने के लिए यात्रियों को कहा है।

लगातार मेट्रो के अंदर गलत हरकत होने पर डीएमआरसी अलर्ट हो गया है। अब मेट्रो में सफर करने वालो पर और गलत हरकत करने वालो पर कड़ी नज़र रखी जाएगी। मेट्रो में अश्लीलता फैलाने वालो पर फ्लाइंग स्क्वाड के द्वारा नजर रखी जाएगी और पुलिस सिविल यूनिफोर्म में मौजूद होगी।

डीएमआरसी ने यात्रियों से की अपील

दूसरी तरफ डीएमआरसी की ओर से यात्रियों से अपील की गई है, यदि यात्री को कोई भी गलत हरकत दिखे तो कोच में इमरजेंसी का बटन दबाकर ट्रेन आपरेटर को उसकी सूचना देनी चाहिए। पिछले कई दिनों से मेट्रो के अंदर हुए अश्लीलता के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। जहां लड़की मेट्रो के अंदर बेहद छोटे कपड़ो में नज़र आई, जिसकी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

डीएमआरसी ने जारी किए दो नंबर

डीएमआरसी ने दो नंबर जारी किए है 8745001709 और 9210104955 और कहा है कि यदि यात्री मेट्रो के अंदर कोई भी गलत हरकत महसूस करता है तो वह इन नंबर पर जानकारी दे सकता है। और जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Written By: Nyasha Jain 

यह भी पढ़े..

The Kerala Story: फिल्म की 3 दिनों में ही निकली पूरी लागत, योगी ने भी यूपी में कर दी टैक्स फ्री

Manipur Violence: मणिपुर के हालात पर सीएम ने राज्य में शांति लाने की अपील, 60 लोगों की मौत 230 से अधिक घायल

By खबर इंडिया स्टाफ