IPL 2024:बैंगलोर और राजस्थान के बीच खेला जाएगा एल्मिनेटर मुकाबला, सेमीफाइनल में कौन बनाएगा जगह? जाने पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के श्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जायेगा। दोनों टीमें इसके लिए तैयार है। जो टीम यहां हारेगी उनका सफर यही खत्म हो जाएगा। वहीं, जो टीम जीतेगी वे सेमीफाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। इस मैच से पहले आइए जानते हैं पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग इलेवन

पिच रिपोर्ट

IPL 2024:नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है।इस मैदान पर आईपीएल 2024 में रनों की खूब बारिश हुई है। ऐसे में अब बैंगलोर और राजस्थान के बीच एल्मिनेटर मैच में भी जमकर रनों की बारिश हो सकती है। गेंदबाजों के नजरिये से बात करें तो स्पिनर्स और तेज दोनों बॉलर्स को पुरानी गेंद से कुछ मदद मिल सकती है। इसके अलावा मैच के नतीजे पर ओस का भी असर पड़ सकता है।
यहां पर खेले गए इस साल के आईपीएल के सात मैचों में एक बारिश के कारण धुल गया था। खास बात ये भी है कि दो बार ही 200 प्लस रन बने हैं। ध्यान ये भी रखना होगा कि गुजरात टाइटंस की टीम यहां पर एक बार केवल 89 रन पर ही आउट हो गई थी। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि यहां फिर से 200 से ज्यादा रन बनेंगे तो शायद ऐसा नहीं होगा। लेकिन 180 के आसपास रन बनते हुए दिख सकते हैं।

हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2024:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 31 मैच खेले गए है। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 मैच जीतें है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने 13 मैच अपने नाम दर्ज किए है। जबकि, 3 मुकाबले बेनतीजे रहे हैं। बैंगलोर ने अपने पिछले 6 मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है। एक समय था जब वे टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थे। वहीं, राजस्थान रॉयल्स अपने पिछले 5 मुकाबलों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सका है। उन्होंने लगातार 4 मैच गंवाए हैं। जबकि 1 मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।

 

वेदर रिपोर्ट

IPL 2024:AccuWeather.com के अनुसार, आज अहमदाबाद का तापमान दिन में 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो शाम तक 31-32 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इस आईपीएल सीजन में बारिश ने कई बार खेल को बाधित किया है।

हालांकि, ताजा रिपोर्ट यह है कि आज अहमदाबाद का आसमान दर्पण की तरह साफ दिखने वाला है। आसान शब्दों में कहें तो मैच में बारिश की 0% संभवाना है। इसका मतलब है कि बारिश का असर मैच पर पड़ने की संभावना नहीं है और दर्शक बिना किसी रुकावट के खेल का आनंद ले सकेंगे।

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – विराट कोहली, फाफ डू प्‍लेसी (कप्‍तान), रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, स्विपनिल सिंह, कर्ण शर्मा, लोकी फर्ग्‍यूसन और यश दयाल

IPL 2024:राजस्‍थान रॉयल्‍स – यशस्‍वी जायसवाल, टॉम कोलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्‍तान), रियान पराग, ध्रूव जुरैल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्‍ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

IPL 2024:कोलकाता ने हैदराबाद को क्वालीफायर-1 में 8 विकेट से रौंदकर मारी चौथी बार फाइनल में एंट्री …..

By Poline Barnard