IPL 2024:कोलकाता ने हैदराबाद को क्वालीफायर-1 में 8 विकेट से रौंदकर मारी चौथी बार फाइनल में एंट्री …..

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला क्वालीफायर मैच मुकाबला दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और एक बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के श्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। जबकि हैदराबाद टीम को एक और मौका मिलेगा और उन्हें क्वालिफायर-2 खेलना होगा।

IPL 2024:160 रनों के स्कोर का पीछा कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13.4 ओवरों में ही श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर की अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों के दम पर नाबाद 58 रन बनाए, जबकि वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों के दम पर नाबाद 51 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा गुरबाज ने 23 रन और सुनील नरेन ने 21 रन बनाए हैदराबाद के लिए पैट कमिंस और टी नटराजन को एक-एक विकेट मिला।

हैदराबाद ने दिया 160 रनों का लक्ष्य

IPL 2024:आपको बता दें, कि सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए। इस अहम मुकाबले में हैदराबाद की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। हैदराबाद की टीम इस मैच में पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के दम पर 55 रन बनाए। राहुल हैदराबाद के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 32 रनों की पारी खेली तो पैट कमिंस ने आखिरी में महत्वपूर्ण 30 रन बनाए।

हैदराबाद के 7 खिलाड़ी नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

IPL 2024:हैदराबाद के 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। और 4 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके। जिनमें ओपनिंग करने आए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह और भुवनेश्वर कुमार है। जो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके अलावा अभिषेक शर्मा 3 रन, नीतीश रेड्डी 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। जबकि विजयकांत व्यासकांत 7 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन तो वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट हासिल किए। जबकि वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा,सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को एक एक सफलता प्राप्त हुई।

किसे मिला मैन ऑफ द मैच?

IPL 2024:कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को शानदार खेल प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन:

IPL 2024:रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब्सीट्यूट :

अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन):

IPL 2024:ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्सीट्यूट :

सनवीर सिंह, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट

Written By- Vineet Attri

By Poline Barnard