Election Commission: लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल होगा एलान, दोनों नए आयुक्तों ने संभाला कार्यभार

Election Commission: इलेक्शन कमिशन के आज आम चुनावों की तारीखों का एलान होते ही देश भर में चुनावी आचार संहिता लग जायेगी। आपको बता दें कि बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया था। इस दौरे के दौरान उन्होंने कई राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। कई राजनीतिक पार्टियों ने जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराने की मांग की रखी है। दोनों चुनाव आयुक्तों की नियुक्ती के बाद आज करीब 45 मिनट तक बैठक हुई और अब चुनाव आयोग कल यानि 16 मार्च 2024 को 3 बजे चुनावी तारीखों का एलान करेगा और लोकसभा चुनाव के साथ कई राज्यों में भी विधानसभा चुनावों की तारीखों का भी एलान करेगा।

दोनों नव-नियुक्त चुनाव आयुक्तों ने संभाला कार्यभार

आज दोनों नव-नियुक्त चुनाव आयुक्त, ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दोनों नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों का स्वागत किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में आज चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण बैठक हो गई है, चर्चा है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग कल दोपहर 3 बजे ऐलान किया जाएगा।

Election Commission: चुनावों से पहले पदों को भरना था जरूरी

आपको बता दें कि 14 फरवरी को अनूप चंद्र पांडे की सेनाविवृत्ति और 8 मार्च को अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद से निर्वाचन आयोग के दोनों पद खाली हो गए थे। जिनको लोकसभा चुनाव और चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले भरना जरूरी था। आपको जानकारी के लिए बता दें कि कल पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दोनों आयुक्तों को चुन लिया गया है। जबकि दोनों नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों ने आज पदभार भी संभाल लिया है। लोकसभा चुनाव-2024 अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है।

इन राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव

आपको बता दें कि चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के साथ साथ आंध्र प्रदेश,अरुणाचल प्रदेश,ओडिशा और सिक्किम के लिए विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर सकता है। आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में पूरे हुए थे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हुआ था। जबकि अंतिम चरण का मतदान 19 मई को हुआ था।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

CAA के तहत महज 50 Rs में मिल जायेगी भारत की नागरिकता, करना होगा ये जरुरी काम

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।