T-20 World Cup:T-20 वर्ल्ड कप के लिए माइकल वॉन ने चुनी टॉप 4 टीमें, इस टीम को नहीं दिया मौका फैंस भड़के

T-20 World Cup:इंग्‍लैंड के पूर्व बल्लेबाज और कप्‍तान माइकल वॉन ने आगामी T-20 वर्ल्‍ड कप के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों का ऐलान किया है।

T-20 World Cup:इंग्लिश बल्लेबाज माइकल वॉन ने भारतीय टीम को टॉप-4 टीमों में जगह नहीं दी है। जिसे भारतीय फैंस को करारा झटका दिया है। आपको बता दें कि 1 जून से वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में T-20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आयोजन होने जा रहा है।

वॉन ने चुनी टॉप 4 टीम ट्वीट कर दी जानकारी

T 20 World Cup:इंग्लिश बल्लेबाज और पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर T-20 वर्ल्‍ड कप की टॉप चार टीमों का अनुमान लगाया है। यह जानकारी माइकल वॉन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्‍स पर ट्वीट कर के दी है, ” उन्होंने लिखा है T-20 वर्ल्‍ड कप के लिए मेरी चार सेमीफाइनलिस्‍ट हैं- इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज।” वॉन की भविष्‍यवाणी ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पूर्व इंग्लिश कप्‍तान की जमकर क्‍लास लगाई है।

फैंस कर रहे ट्रोल

T 20 World Cup:माइकल वॉन के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने वॉन को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें माइकल वॉन द्वारा चुनी गई चार टीमों में से तीन टीम तो एक ही ग्रुप की है। जिसमें से सिर्फ दो ही सेमीफाइनल में पहुंच पाएंगी। बस यहीं सेमीफाइनल के लिए नाम बताते वक्त वॉन भूल कर बैठे। इसलिए फैंस माइकल वॉन को ट्रोल कर रहे हैं।

पिछले साल भी कर चुके है दावा

T 20 World Cup:कई सतर्क यूजर्स ने मजेदार जवाब देने शुरू कर दिए, जिसमें वॉन के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनलिस्टों वाले ट्वीट का जिक्र किया था। वॉन ने पिछले साल दावा किया था कि भारत, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचेंगे लेकिन इसमें पाकिस्तान और इंग्लैंड लीग स्टेज से ही बाहर हो गए थे।

तब सेमीफाइनल में ही सिर्फ भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें ही पहुंच पाईं थीं। यानी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हुई थी। वह अपने बेवाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। जबकि जिस ऑस्ट्रेलिया को वॉन ने चुना भी नहीं था, उसने खिताब जीता था।

T-20वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप:

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

By Poline Barnard