IPL 2024: लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से हराया, स्टोइनिस ने खेली शानदार पारी

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 48 वां मुकाबला लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला गया। मुंबई से मिले 145 रन के लक्ष्य को लखनऊ ने सिर्फ 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। और मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया।

IPL 2024: लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 45 गेंदों पर 62 रन की धांसू पारी खेली। वहीं, कप्तान केएल राहुल ने 28 रन का योगदान दिया। दीपक हुडा ने 18 रन बनाए। अशटन टर्नर 5 रन , आयूष बदोनी ने 6 रन बनाए । जबकि निकोलस पूरन 14 रन और कुणाल पांड्या 1 रन बनाकर नाबाद रहे।मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। जबकि मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, नुवान थुशारा ने एक एक विकेट प्राप्त किया।

 

लखनऊ के आगे मुंबई ने टेके घुटने

 

IPL 2024: टॉस हारकर मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई टीम ने लखनऊ के गेंदबाजों के आगे मघुटने टेक दिए। टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। टीम की ओर से नेहल वढ़ेरा ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। जबकि टिम डेविड ने 35 रन का योगदान दिया। वहीं, ईशान किशन ने 32 रन बनाए। लखनऊ की यह छठी जीत है, तो मुंबई को इस सीजन की सातवीं बार का मुंह देखना पड़ा है। लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा दो विकेट मोहसिन खान ने लिए। जबकि मयंक यादव,रवि बिश्नोई, नवीन उल हक और मार्कस स्टोइनिस ने एक एक सफलता प्राप्त की।

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है…

IPL 2024: लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स 10 मैचों में 12 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 10 मैचों में 6 प्वाइंट्स के साथ नौवें स्थान पर है।

 

किसे मिला मैन ऑफ द मैच

IPL 2024: लखनऊ के ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

 

मुंबई इंडियंस और लखनऊ की प्लेइंग-11

IPL 2024: मुंबई इंडियंस- ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, अशटन टर्नर, आयूष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान, मयंक यादव

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

World Cup 2024 T-20: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, किंग कोहली पर भरोसा बरकरार, राहुल और ईशान बाहर
Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू,13 राज्यों की 88 सीटों पर होंगे मतदान

By Poline Barnard