Rajasthan Election 2023: बीजेपी का घोषणा पत्र हुआ जारी, गरीब लड़कियों के लिए फ्री शिक्षा; 2.50 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। संकल्प पत्र के नाम से जारी किए इस घोषणा पत्र को मोदी की गारंटी नाम भी दिया गया है। खेती-किसानी के लिहाज से गेहूं 2700 रुपये क्विंटल खरीदने, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 12 हजार रुपये करने और किसानों की कुर्क हुई जमीन पर मुआवजा देने के लिए एक मुआवजा नीति बनाने की गारंटी दी गई है।

Rajasthan Election 2023: इसके अलावा पीएम उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा भी भाजपा की ओर से राजस्थान के मतदाताओं के लिए किया गया। साथ ही ईआरसीपी की मांग को भी पूरा करने की गारंटी बीजेपी ने दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरूवार को जयपुर में संकल्प पत्र जारी किया है।

10 लाख तक का एजुकेशन लोन फ्री

Rajasthan Election 2023: बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने युवा, महिलाओं, किसान वर्ग को साधने के साथ ही कानून व्यवस्था में बदलाव के लिए कई वादे किए हैं। बीजेपी ने वादा किया कि अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू करेंगे, जिसमें शहरी निकायों में 5 रुपए में पौष्टिक भोजन और नाश्ता देंगे। ईडब्ल्यूएस छात्रों को न्यूनतम दर पर 10 लाख रुपए तक कोलैटरल फ्री एजुकेशन लोन देंगे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अगले 5 वर्षों तक गरीब परिवारों फ्री राशन देंगे।

2.50 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बीजेपी ने मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना की तर्ज पर लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू करने की बात संकल्प पत्र में की है। इसमें दो लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड हर नवजात बेटी को दिया जाएगा। छठी क्लास में साल का 6 हजार रुपए, नौंवी क्लास में आठ हजार रुपए, 10वीं क्लास में 10 हजार, 12वीं में 14 हजार रुपए और कॉलेज की पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। साथ ही लड़की के 21 साल की होने पर एक लाख रुपए अकाउंट में जमा कराए जाएंगे।

इस संकल्प पत्र में बेरोजगार युवाओं के लिए भी बड़ी घोषणा की गई है. जिसमें अगले 5 वर्षों में प्रदेश के ढाई लाख युवाओं को सरकारी नौकरी की बात कही गई है. प्रदेश में 6वीं पास सभी जरूरतमंद छात्रों को नि:शुल्क साइकिल, 12वीं पास जरूरतमंद छात्रों को लैपटॉप और शिक्षा विभाग के खाली पदों को एक साल के भीतर भरने का संकल्प भी किया गया है।

साथ ही हर ग्राम पंचायत में ओपन जिम, पीएम मातृवंदन योजना का लाभ 5 हजार से बढ़ाकर 8 हजार करने और सभी लड़कियों और महिलाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर की जांच मुफ्त रहेगी।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनेगी एंटी रोमियो

Rajasthan Election 2023: बता दें महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार करवाई जाएगी और हर थाने में एक महिला डेस्क बनाई जाएगी, वहीं मेरिट में आने वाली छात्राओं को 12वीं के बाद फ्री स्कूटी दी जाएगी। भाजपा ने ERCP काे पूरा करने का वादा भी किया है, अब तक कांग्रेस सरकार ERCP को लेकर भाजपा पर हमलावर थी।

दूसरी ओर भाजपा ने वादा किया है कि सरकार आई तो गहलोत सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए SIT गठित की जाएगी। जिसके तहत पेपर लीक, जल जीवन मिशन, वृद्धा पेंशन घोटाले समेत सभी घोटालों की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी, वहीं गौरतलब है कि चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में हुए घोटालों पर कार्रवाई करने का वादा करते आ रहे हैं।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें.. 

Chhath Puja: छठ पूजा के चलते ट्रेने फुल, यात्रियों को हुई परेशानी; महिला यात्रियों के लिए अलग दस्ता
PM Modi: झारखंड के रांची में पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, गाड़ी के सामने क्यों कूदी महिला?

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।