Anju Nikah Nasrulla: पाकिस्तना पहुंची अंजू बनी फातिमा नसरूल्ला से किया निकाह

Anju Nikah Nasrulla

Anju Nikah Nasrulla: भारत से पाकिस्तान आयी अंजू ने आज मंगलवार 25 जुलाई को सबको चौकाते हुए अपने आशिक नसरूल्ला से निकाह कर लिया।अंजू ने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया और नया इस्लामी नाम फातिमा रख लिया। अंजू और नसरुल्लाह की निकाह दीर अपर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हुई। शादी के बाद अंजू ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और  मेरे पास कम समय है, मुझे फिर यहां आना चाहिए।

Anju Nikah Nasrulla: आपको बता दें कि अंजू पहली बार नसरूल्ला से फेसबुक पर मिली थी और कुछ दिन तक दोनों के बीच में फेसबुक पर बातचीत का सिलसिला चला। कब ये दोस्ती इश्क में बदल गई अंजू और नसरूल्ला को पता ही नहीं चला और फिर अंजू इश्क में इतना पागल हो गई कि पाकिस्तान अपने आशिक से मिलने पहुंच गई। लेकिन सीमा हैदर और भारत की अंजू की लव स्टोरी में एक बड़ा फर्क ये ही है सीएम हैदर पाकिस्तान से भार अवैधरूप से आयी था और अंजू पाकिस्तान वैध पासपोर्ट और वीजा के साथ कुछ दिनों के लिए पाकिस्तान गई है।उसके बीजा 20 अगस्त तक वैलिड है।

Anju Nikah Nasrulla: गौरतलब है कि अंजू शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थी। अब अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में है। अंजू ने 24 जुलाई सोमवार को पाकिस्तान से अपना वीडियो जारी करते हुए कहा कि “मैं जल्द ही भारत वापस लौटूंगी।” 

Anju Nikah Nasrulla: नसरुल्ला-अंजू ने किया था निकाह करने से इंकार

Anju Nikah Nasrulla: इससे पहले नसरुल्ला (29) ने कहा था कि “उसकी अंजू से शादी करने की कोई योजना नहीं है तो वहीं पाकिस्तान के दीर जिले के एसपी ने कहा कि 21 अगस्त को अंजू पाकिस्तान से वापस चली जाएगी और हमने उनकी सुरक्षा में पुलिस तैनात की है।”

 अंजू: वैलिड वीजा के साथ आई हूं पाकिस्तान

Anju Nikah Nasrulla: अंजू ने वीडियो में कहा कि “मैं वैध वीजा लेकर पाकिस्तान आई हूं। यहां मैं सुरक्षित हूंमुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं कुछ ही दिन में वापस लौट आऊंगी। मेरी मीडिया से अपील है कि मेरे बच्चे और परिवार को परेशान न किया जाए।”

नसरुल्ला: रात को दूसरे कमरे में सोती है अंजू

Anju Nikah Nasrulla: नसरुल्ला ने बताया था कि “उनकी और दोस्ती 2019 में फेसबुक के जरिए हुई थी। उसने आगे कहा कि अंजू पाकिस्तान आई हुई है वो मेरे घर में परिवार की अन्य महिलाओं के साथ दूसरे कमरे में रहती है।”

 सीमा हैदर की तरह अनपढ़ नहीं है नसरुल्ला

Anju Nikah Nasrulla: पाकिस्तान का नसरुल्ला कराची की सीमा हैदर की तरह कम पढ़ा लिखा नहीं है वो शेरिंगल स्थित विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक है और पांच भाइयों में सबसे छोटा है।नसरुल्ला ने कहा कि “जिला प्रशासन ने उन्हें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की है और अंजू उसके परिवार के साथ सुरक्षित है। पश्तून बहुल गांव के लोग चाहते हैं कि अंजू सुरक्षित भारत लौट जाए क्योंकि वे नहीं चाहते कि इस घटना से उनके समुदाय की बदनामी हो। वहीं दूसरी ओर अंजू के पति व राजस्थान निवासी अरविंद ने उम्मीद जताई है कि जल्द उसकी पत्नी वापस आ जाएगी।”

Anju Nikah Nasrulla: अंजू के पिता गया प्रसाद ने कहा कि “अंजू एक सनकी लड़की है और उसकी शादी राजस्थान के भिवाड़ी के रहने वाले अरविंद मीणा से कराई थी।” उन्होंने आगे बताया कि उनकी बेटी का पाकिस्तान जाने का फैसले सरासर गलत है और साथ हि गया प्रसाद ने दावा किया कि नसरुल्ला से बेटी के संबंध के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।”

अंजू ने हिंदू धर्म छोड़कर अपना लिया था इसाई धर्म

Anju Nikah Nasrulla: अंजू के चचेरे मामा रोशन लाल ने यूपी तक से बात करते हुए खुलासा किया कि अंजू ने हिंदू धर्म को त्यागकर ईसाई धर्म अपना लिया था। साथ ही उन्होंने ये बताया कि अंजू की शादी अलवर में हुई थी। उसके दो बच्चे हैं बड़ी बेटी 15 साल की है और छोटा बेटा छह साल का है। उनके बच्चे अपने पिता के साथ भिवाड़ी में हैं। 

ये भी पढ़ें…

Married To Lord Shiva: 27 साल की लड़की ने भगवान शिव को माना पति,कार्ड छपवाए और बारात भी आई धूमधाम से कराई अनोखी शादी
Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति धनखड़:आप सांसद संजय सिंह को निलंबित करने के बाद बोले उपराष्ट्रपति,अनुशासन के लिए कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।