Haryana Nuh Clash: जानें कैसे 3 साल की बेटी संग जान बचाकर निकलीं महिला जज,पढ़े पूरी रिपोर्ट

Haryana Nuh Clash

Haryana Nuh Clash: हरियाणा में सोमवार को हिंसा भड़कने के बाद कुछ उपद्रवियों  ने नूंह जज की गाड़ी को चारो ओर से घेर लिया और उस पर पथराव करने लगे। गाड़ी के शीशे तोड़ने के बाद गाड़ी में आग भी लगा दिया गया। ये घटना उस वक्त हुआ जब एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अपनी तीन साल की बेटी और गनमैन के साथ कार के अंदर मौजूद थे। सभी ने किसी तरीके से बस स्टैंड के पिछे छिपकर अपनी जान बचाई।

दिल्ली-अलवर रोड़ पर हुआ हादसा

Haryana Nuh Clash: बुधवार को नूंह कोर्ट में तैनात प्रोसेस सर्वर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात उपद्रवियों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को शिकायत देते हुए टेक चंद ने बताया कि 31 जुलाई की दोपहर करीब एक बजे मैं और मेरी अधिकारी उनकी तीन साल की बेटी और गनमैन गाड़ी में सवार होकर मेडिकल कॉलेज नलहड दवा लेने  के लिए गए थे। जब हम दवाई लेकर  वापस आ रहे थे तो दिल्ली- अलवर रोड पर 100-150 लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिन्होनें अचानक पथराव और आगजनी शुरु कर दी।

 

बस स्टैंड के वर्कशॉप में छिप के जान बचाई गई

Haryana Nuh Clash: टेक चंद ने बताया कि देखते ही देखते एक पत्थर जज की गाड़ी के शीशे पर आ गिरा और गोलिंया चलने लगीं। शिकायत में कहा गया है कि हम अपनी जान बचाने के लिए पुराना बस स्टैंड के वर्कशॉप में छिप गए। बाद में न्यायालयों की अधिव्कतों की मदद से वहां से हम बाहर निकलें। जब हम एक अगस्त को हमारी गाड़ी देखने गए जज साहब की गाड़ी पुरी तरह से जल चुकीं थी। नूंह पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

 

सुरक्षा के लिहाज से केंद्र और राज्य की 50 कंपनियां तैनात

Haryana Nuh Clash: हरियाणा के मुखमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बयान में बताया कि अबतक हिंसा में 6 लोगों की मौत हुई हो गई है। जबकि घायलों का इलाज नुंह के नलहड़ और गुरुग्राम के मेदांता सहित विभित्र अस्पतालों में कराया जा रहा है। सीएम ने बताया कि हिंसा करने के आरोप  में पुलिस ने 116 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। सीएम ने सख्त करवाई की जाएगी। फिलहाल सुरक्षा के लिहाजा से केंद्र और राज्य की 50 कंपनियां तैनात की गई हैं।

Written By- Juhi Pandit.

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023: टीम इंडिया को लगा झटका एशिया कप से बाहर हो सकते हैं 2 बड़े दिग्गज बल्लेबाज पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Up high court : महिलाएं संबंध बनाने के बाद करा रहीं झूठे मुकदमे पुरुषों के साथ हो रहा अन्याय

 

By खबर इंडिया स्टाफ