IPL 2023: डिफेंडिंग चैम्पियन GT और CSK के बीच चैन्नई में होगा पहला क्वालीफायर मैच

GTVsCSK

IPL 2023: गुजरात टाइटंस आज मंगलवार 23 मई को आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 1 में एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी मौजूदा चैंपियन होने के नाते GT ने आईपीएल में लगातार सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं CSK आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है और आईपीएल के इतिहास में 12 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। यह मैच और भी दिलचस्प होगा क्योंकि दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए भिड़ेंगी।

IPL 2023: अभी तक गुजरात से नहीं जीत सकी है चेन्नई

गौरतलब है कि आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है। आईपीएल 2022 से डेब्यू करने वाली गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और उन सभी में जीत दर्ज की है।

IPL 2023: पिच रिपोर्ट

एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को अच्छी और एक समान उछाल के लिए जाना जाता है। इस कारण पिच से बल्लेबाजों को काफी अधिक मदद मिलने की उम्मीद रहती है। अमूमन पारी के शुरू में बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट्स खेलने सकते हैं। लेकिन बीच के ओवर्स में स्पिनर्स अपना दबदबा बना सकते हैं। ऐसे में जिस भी टीम ने स्पिन अटैक को अच्छे से संभाल लिया। उसका मैच में जीतने की संभावना अधिक हो सकती है। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। यहां के मैदान पर रनों का पीछा करते हुए टीम काफी सफल रही है।

कैसा रहेगा मौसम

गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार आईपीएल में चेन्नई के मैदान पर खेलने उतरेगी। यहां पर उनका स्वागत गर्मी के साथ होगा शाम के समय मैच होने की वजह से ओस की भी भूमिका देखने को मिल सकती है। एक्यू वेदर के अनुसार मैच के दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है वहीं बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है।

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स क्वॉलीफाइर 1 के लिए संभावित प्लेइंग XI:

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, यश दयाल, मोहित शर्मा।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, दीपक चाहर, महीष तीक्ष्णा, मथीषा पथिराना, तुषार देशपांडे।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

UP News: मंडप में हो रही थी फेरों की तैयारी, अचानक फेरों से पहले भाग गया दुल्हा पढ़िए पूरी रिपोर्ट
UP News: शादी से पहले जीजा के साथ फरार हुई साली, लड़की के पिता ने दर्ज की एफआईआर
By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।