Jaipur Literature Festival 2024: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल मे शर्मिष्ठा मुखर्जी बोली कांग्रेस को गांधी परिवार से बाहर देखने की जरूरत

Jaipur Literature Festival 2024 : जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंची पूर्व राष्ट्रीय पति प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता पर लिखी किताब प्रणब माय फादर पर बातचीत के दौरान कहा है कि कांग्रेस को अब राहुल गांधी और गांधी परिवार से बाहर निकलने के बारे में सोचना चाहिए। चर्चा के दौरान उन्होंने प्रणब मुखर्जी के अलग – अलग नेताओं से जुड़े संस्मरण भी साझा किए है।

शर्मिष्ठा मुखर्जी बोली कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी

Jaipur Literature Festival 2024: शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोमवार को 17वें जयपुर साहित्योत्सव से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से विशेष बातचीत में कहा कि लोकसभा में कांग्रेस की सीटों की संख्या भले ही कम हो गई है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीति में बहुत मजबूत उपस्थिति है, क्योंकि वह देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है। कांग्रेस की तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक में सरकार में है।

व्यक्ति बहुत पेचीदा प्राणी है उसे परिभाषित करना संभव नहीं

Jaipur Literature Festival 2024: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बतौर नेता परिभाषित करने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, राहुल गांधी को परिभाषित करना मेरा काम नहीं है। किसी भी व्यक्ति को परिभाषित करना संभव नहीं है। अगर कोई मुझसे मेरे पिता को परिभाषित करने को कहे, तो मैं उनकी भी व्याख्या नहीं कर सकती। व्यक्ति बहुत पेचीदा प्राणी है। उसे परिभाषित करना संभव ही नहीं है।

मैं इंडिया’ एलायंस नहीं कहती, ‘इंडी’ एलायंस कहती हूं

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) के भविष्य पर शर्मिष्ठा ने कहा, मैं इसे ‘इंडी’ एलायंस कहूंगी, क्योंकि जब यह बना था। तभी मैंने ट्वीट किया था कि अगर यह फेल हो गया। तो हेडलाइंस क्या होंगी? ‘इंडिया ब्रेक्स’ किसी भी राजनीतिक दल को देश का पर्याय नहीं होना चाहिए। यही मेरे दिमाग में विचार आया। इसलिए मैं इसे ‘इंडिया’ एलायंस नहीं कहती, मैं ‘इंडी’ एलायंस कहती हू।

मेरे भाजपा में जाने की बात अफवाह, हार्ड कोर कांग्रेसी हूं

Jaipur Literature Festival 2024: इंडिया ब्लॉक में नेतृत्व के मुद्दे पर उन्होंने कहा है कि, जहां तक नेतृत्व का सवाल है। गठबंधन में कई वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें इसे खुद ही सुलझाना चाहिए। लेकिन उन्हें सीट बंटवारे आदि मुद्दों को सुलझाने की जरूरत है। मैं इसका जवाब नहीं दे सकती हूं, क्यूंकि यह गठबंधन आम चुनाव तक कायम रहेगा या नहीं। शर्मिष्ठा ने कहा कि आज मेरे पिता होते तो कांग्रेस के मौजूदा हालत से काफी परेशान होते। यह सिर्फ मेरे ही नहीं, हर कांग्रेसी नेता के मन के हालात हैं। मेरे ‌BJP में जाने की बात अफवाह है, मैं कहीं नहीं जा रही हूं। मैं हार्ड कोर कांग्रेसी हूं।

 

5 दिन चला जयपुर लिट्रेचर फेस्टिबल में कई जानी पहचानी हस्तियों ने की शिरकत

Jaipur Literature Festival 2024: आपको बता दें कि 5 दिन तक चले जयपुर लिट्रेचर फेस्टिबल में कई जानी-पहचानी साहित्यकार, कलाकार और राजनेताओं ने शिरकत किया और देश-दुनिया और साहित्य में चल रहे विषयों पर चर्चा की। इनमें गीतकार गुलजार, इरफान खान की बीवी सुतापा सिकदर और राजनेता क्रमशः शशि थरूर, सचिन पायलट, दीया कुमारी, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा शामिल है।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंची पूर्व राष्ट्रीय पति प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता पर लिखी किताब प्रणब माय फादर पर बातचीत के दौरान कहा है कि कांग्रेस को अब राहुल गांधी और गांधी परिवार से बाहर निकलने के बारे में सोचना चाहिए। चर्चा के दौरान उन्होंने प्रणब मुखर्जी के अलग – अलग नेताओं से जुड़े संस्मरण भी साझा किए है।

शर्मिष्ठा मुखर्जी बोली कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी

Jaipur Literature Festival 2024: शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोमवार को 17वें जयपुर साहित्योत्सव से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से विशेष बातचीत में कहा कि लोकसभा में कांग्रेस की सीटों की संख्या भले ही कम हो गई है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीति में बहुत मजबूत उपस्थिति है, क्योंकि वह देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है। कांग्रेस की तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक में सरकार में है।

व्यक्ति बहुत पेचीदा प्राणी है उसे परिभाषित करना संभव नहीं

Jaipur Literature Festival 2024: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बतौर नेता परिभाषित करने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, राहुल गांधी को परिभाषित करना मेरा काम नहीं है। किसी भी व्यक्ति को परिभाषित करना संभव नहीं है। अगर कोई मुझसे मेरे पिता को परिभाषित करने को कहे, तो मैं उनकी भी व्याख्या नहीं कर सकती। व्यक्ति बहुत पेचीदा प्राणी है। उसे परिभाषित करना संभव ही नहीं है।

मैं इंडिया’ एलायंस नहीं कहती, ‘इंडी’ एलायंस कहती हूं

Jaipur Literature Festival 2024: विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) के भविष्य पर शर्मिष्ठा ने कहा, मैं इसे ‘इंडी’ एलायंस कहूंगी, क्योंकि जब यह बना था। तभी मैंने ट्वीट किया था कि अगर यह फेल हो गया। तो हेडलाइंस क्या होंगी? ‘इंडिया ब्रेक्स’ किसी भी राजनीतिक दल को देश का पर्याय नहीं होना चाहिए। यही मेरे दिमाग में विचार आया। इसलिए मैं इसे ‘इंडिया’ एलायंस नहीं कहती, मैं ‘इंडी’ एलायंस कहती हू।

मेरे भाजपा में जाने की बात अफवाह, हार्ड कोर कांग्रेसी हूं

Jaipur Literature Festival 2024: इंडिया ब्लॉक में नेतृत्व के मुद्दे पर उन्होंने कहा है कि, जहां तक नेतृत्व का सवाल है। गठबंधन में कई वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें इसे खुद ही सुलझाना चाहिए। लेकिन उन्हें सीट बंटवारे आदि मुद्दों को सुलझाने की जरूरत है। मैं इसका जवाब नहीं दे सकती हूं, क्यूंकि यह गठबंधन आम चुनाव तक कायम रहेगा या नहीं। शर्मिष्ठा ने कहा कि आज मेरे पिता होते तो कांग्रेस के मौजूदा हालत से काफी परेशान होते। यह सिर्फ मेरे ही नहीं, हर कांग्रेसी नेता के मन के हालात हैं। मेरे ‌BJP में जाने की बात अफवाह है, मैं कहीं नहीं जा रही हूं। मैं हार्ड कोर कांग्रेसी हूं।

5 दिन चला जयपुर लिट्रेचर फेस्टिबल में कई जानी पहचानी हस्तियों ने की शिरकत

Jaipur Literature Festival 2024: आपको बता दें कि 5 दिन तक चले जयपुर लिट्रेचर फेस्टिबल में कई जानी-पहचानी साहित्यकार, कलाकार और राजनेताओं ने शिरकत किया और देश-दुनिया और साहित्य में चल रहे विषयों पर चर्चा की। इनमें गीतकार गुलजार, इरफान खान की बीवी सुतापा सिकदर और राजनेता क्रमशः शशि थरूर, सचिन पायलट, दीया कुमारी, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा शामिल है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Uttarakhand UCC: Ucc पर सीएम धामी का बड़ा बयान; मंगलवार को सदन में होगा बिल पेश
Suvendu Adhikari: बीजेपी विधायक ने CAA पर दिया बयान, गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।